सड़क सुरक्षा वं यातायात जागरूकता कार्यक्रम

लर्निंग लाइसेंस प्रतिवेदन

शशि जयसवाल

सूरजपुर जिले के शासकीय नवीन महाविद्यालय चांदनी बिहारपुर में छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के रजत जयंती वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में प्रथम शिक्षार्थी लाइसेंस शिविर का आयोजन सड़क सुरक्षा एवं यातायात जागरूकता कार्यक्रम के तहत परिवहन विभाग सूरजपुर एवं महाविद्यालय आंतरिक गुणवत्ता एवं आश्वासन प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया l इस शिविर में महाविद्यालय के छात्राओं के साथ-साथ स्थानीय बिहारपुर क्षेत्र के लोग भी शिविर में लाइसेंस बनाने हेतु सहभागी बने l इस शिविर को सफल बनाने में आंतरिक गुणवत्ता एवं आश्वासन प्रकोष्ठ के प्रभारी धीरेंद्र जायसवाल का आवश्यक सहयोग व प्राचार्य रंजीत कुमार सातपुते का मार्गदर्शन रहा l शिविर में परिवहन सुविधा केंद्र बिहारपुर से अशर्फी जायसवाल एवं सूरजपुर से दीपक गुर्जर व लोक सेवा केंद्र बिहारपुर से बुधई विश्वकर्मा, ठाडपाथर से कपिल मुनि गुर्जर का महत्वपूर्ण योगदान रहा l इस शिविर कार्यक्रम में लगभग 60 लाइसेंस के लिए आवेदन प्राप्त हुए जिसमें लगभग 40 महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के व 20 स्थानीय लोगों का लर्निंग लाइसेंस बनाया गया l महाविद्यालय के अन्य शिक्षक सचिन कुमार मिंज,पिंटू कुमार गुप्ता एवं रामनिवास पटेल शिविर में तकनीकी सहयोग प्रदान किए l महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं और स्थानीय जन सामान्य में शिविर को लेकर हर्ष का माहौल रहा l और सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया l

Back to top button
error: Content is protected !!