स्कूल शिक्षा वं खेल विभाग की हुई समीक्षा बैठक

सूरजपुर। आज स्कूल शिक्षा, आदिवासी विकास एवं खेल विभाग की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कलेक्टर ने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के संचालन, शिक्षा की प्रगति, विद्यालय भवनों की मरम्मत, आश्रम छात्रावासों की स्थिती, भवनों के मरम्मत और नवीन भवन निर्माण की स्थिति की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।समीक्षा बैठक में  प्राइवेट स्कूलों के संचालन की स्थिति, सभी शासकीय स्कूलों में पुस्तक वितरण एवं शेष पुस्तकों की उपलब्धता पर चर्चा की गई। इसके अलावा हाई स्कूल एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में वार्षिक शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार अध्यापन कार्य, शिक्षकों के दायित्व निर्वहन,बोर्ड परीक्षा की तैयारी वं समग्र शिक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई एवम आवश्यक निर्देश दिए गए।इसके अलावा मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान,शिक्षको  की उपस्थिति, विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति, कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों की बेहतर तैयारी,निःशुल्क गणवेश एवं सायकल वितरण की स्थिति पर भी विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र निर्माण तथा जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश हेतु पंजीयन की प्रगति की जानकारी ली गई।

आदिवासी विकास विभाग अंतर्गत आश्रम छात्रावासों की स्थिति की समीक्षा करते हुए भवन मरम्मत, शौचालयों की साफ-सफाई, बच्चों के भोजन, बच्चों के लिए खेल एवं व्यायाम की नियमित व्यवस्था, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति भुगतान,आश्रम छात्रावासों में बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के सम्बन्ध में जानकारी ली।

इसके अलावा कलेक्टर द्वारा व्यक्तिगत एवं सामुदायिक वन अधिकार पत्र की प्रगति की जानकारी भी ली गई। साथ ही अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के अंतर्गत संचालित कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

Back to top button
error: Content is protected !!