कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में रेड क्रॉस सोसायटी की हुई समीक्षा बैठक

बैठक में जनरल सेक्रेटरी एम के राऊत भी थे उपस्थिति

सूरजपुर – कलेक्टर सभा कक्ष में राज्य रेडक्रॉस सोसायटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सह जनरल सेक्रेटरी एम के राऊत की अध्यक्षता में जिला रेडक्रॉस पदाधिकारियो की बैठक ली गई। जिसमें राज्य रेडक्रॉस समिति के चेयरमेन अशोक अग्रवाल , जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू, डॉ कपिल देव पैकरा, मुख्य चिकित्सा वं स्वास्थ्य अधिकारी सूरजपुर ,सिविल सर्जन अस्पताल अधीक्षक डॉ अजय मरकाम उपस्थित थे। बैठक में जिला शाखा रेड क्रॉस की वर्तमान गतिविधि में चर्चा कर सदस्यता अभियान चलाए जाने,रेड क्रॉस जिला कार्यालय स्थापित करने के वं रेड क्रॉस दवा दुकान जिला चिकसालय में संचालित करने वं अधिक से अधिक प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण एवं स्कूलों और महाविद्यालय में रेड क्रॉस का गठन सत प्रतिशत करने का निर्देश दिये गए। राऊत के द्वारा रेड क्रॉस सोसाइटी में जनप्रतिनिधियों सहित हाई स्कूल से लेकर कॉलेज के छात्र-छात्राओं को सदस्य बनने पर जोर दिया ताकि सदस्यों के मन में दुर्घटना वं आपदा के दौरान प्राथमिक सहायता कर मानवता निष्पक्षता का भाव पैदा हो वं पुलिस विभाग में नगर सैनिक यातायात पुलिस ,ग्राम पंचायत स्तर पर सचिव, सरपंच कोटवार को प्राथमिक उपचार हेतु प्रशिक्षण देने पर जोर दिया वही रेड क्रॉस सोसाइटी के अंतर्गत शहरी वं ग्रामीण पंचायत स्तर अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ने के साथ उन्हें फर्स्ट एंड प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी वं रेड क्रॉस से संबंधित कार्यों से अवगत कराते हुए रेडक्रॉस सोसाइटी के अंतर्गत जिले में प्रबंध समिति का गठन करने का निर्देश दिए
सीएमएचओ डॉक्टर कपिल देव पैकरा ने बैठक में जिले में संचालित रेड क्रॉस की गतिविधियों के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि जिले में दो संरक्षक एवं 381आजीवन सदस्य हैं वहीं जिले में रेड क्रॉस से 6 एम्बुलेंस वं 2 शव वाहन संचालित है वं समय-समय पर कैंसर के मरीज वं अन्य आवश्यक लोगों को चिकित्सा सुविधा हेतु आर्थिक सहायता भी दी जाती है।

बजरंग गर्ग को उनके 52 वर्ष की उम्र में 53 बार रक्तदान करने के लिए राज्य रेड क्रॉस सोसाइटी मुख्य कार्यपालन अधिकारी सह जनरल सेक्रेटरी एम के राऊत द्वारा सम्मानित किया गया। बजरंग गर्ग को सम्मानित करते हुए एम के राऊत ने अपने वक्तव्य में कहा कि वक्त के हर क्षण की तरह ही रक्त का प्रत्येक कण अमूल्य होता है। रक्तदान से जुड़ना, मानवता के हित में काम करना है।

बैठक में राज्य रेड क्रॉस समिति के प्रभारी समीर यादव डॉ जग सांई सारुता ,विकास अग्रवाल, ओमकार पांडे, रजनीश गर्ग, पवन अग्रवाल लक्षण धारी सिंह संजीत सिंह वं जिला रेड क्रॉस समिति के सदस्य वं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

Back to top button
error: Content is protected !!