ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की हुई समीक्षा बैठक

सूरजपुर – जनपद पंचायत सभा कक्ष ओड़गी में अनुविभागीय अधिकारी सागर सिंह के द्वारा ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की आयुष्मान भारत महा अभियान आगामी २९ से ३० जनवरी २०२४ के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। इस बीच सभी छुटे हुए पात्र हितग्राहियों को शत प्रतिशत आयुष्मान कॉर्ड बनाये जाने हेतु सभी विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्य एवं दायित्व के बारे में आवश्यक निर्देश दिये गए।
सीईओ, बीईओ, महिला बाल विकास विभाग विभाग, कृषि विभाग, एनआरएलएम, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।