सेवानिवृत शिक्षक/प्रधान पाठक को सेवानिव़त्ति के दिन पीपीओ देकर किया गया सम्मानित
सेवानिवृत्त शिक्षक प्रधान पाठक के द्वारा भावुक होकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों वं कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया

सूरजपुर – जिला शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल के निर्देश तथा विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी,भानु प्रताप चन्द्राकर के प्रयास से पुष्पगुच्छ देते हुए सेवानिवृत्ति तिथि को पेंशन प्रकरण एवं स्वत्वों का निराकरण करते हुए उदयनाथ कुशवाहा, मा.शा. अजबनगर, श्रीमती बसंती सिंह प्रधान पाठक प्रा.शा. जोबगा विकास खण्ड सूरजपुर वं विनय सिंह, प्रधान पाठक प्रा.शा. पहाडअमोरनी,नागेश्वर प्रसाद कुशवाहा प्रपा प्राशा कन्या बंजा वं अजीजुल रहमान प्रपा माशा कन्या बंजा विकास खण्ड भैयाथान को पीपीओ प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी,द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षकों के अनुभवों का विभाग को लाभ मिलता रहे ऐसी शुभकामना दी। विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा दीर्घायु वं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी भैयाथान घनश्याम सिंह वं विकास खण्ड शिक्षा कार्यालय से लेखापाल देवेन्द्र कुमार साहु, जिला शिक्षा कार्यालय से हुलेश्वर गुप्ता, शैलेन्द्र सिंह उपस्थित थे।
इस उपलब्धि पर पूरे स्टाफ के कार्यों की काफी प्रशंसा की और सेवानिवृत्त प्रधान पाठक के उज्जवल भविष्य की कामना की। सेवानिवृत्त शिक्षक प्रधान पाठक के द्वारा भावुक होकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों वं कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।