सेवा निवृत्त हुए एसआई ए.आर.मानिकपुरी को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने किया सम्मानित।

द फाँलो न्यूज

एसआई ने ४१ वर्ष ९ माह तक दी विभाग में अपनी सेवाएं।

सूरजपुर।पुलिस विभाग में पदस्थ वर्तमान थाना प्रभारी रमकोला एसआई ए.आर.मानिकपुरी ने ४१ वर्ष ९ माह तक लगातार अपनी सेवा देकर ३१ दिसम्बर २०२३ को सेवा निवृत्त हुये। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आई.कल्याण एलिसेला के मार्गदर्शन में जिला पुलिस कार्यालय में एक सादे समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल सहित पुलिस अधिकारियों ने एसआई ए.आर.मानिकपुरी को साल-श्रीफल एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान सेवानिवृत्त हुए अधिकारी के परिजन भी मौजूद रहे। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल ने कहा कि विभाग से सेवानिवृत्त हो रहे एसआई मानिकपुरी ने पुलिस विभाग में लम्बी अवधि तक अपनी सेवाएं दी है इस दौरान रायपुर, सरगुजा, कोरिया व सूरजपुर जिले में बेहतर कार्य सम्पादित किए और सदैव अपने कार्यो के प्रति जवाबदेह रहे, कर्तव्यों का निर्वहन उत्कृष्ट तरीके से करते हुए लोगों की सेवा की। पुलिस विभाग की सेवा से सेवानिवृत्त हो रहे एसआई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने साल, श्रीफल एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया और बेहतर स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। समारोह में सेवानिवृत्त हुए एसआई ए.आर.मानिकपुरी ने पुलिस विभाग में दी गई अपनी सेवा के अनुभवों के बारे में बताया।

इस दौरान डीएसपी नंदिनी ठाकुर, रक्षित निरीक्षक अशोक गिरी, सहित जिला पुलिस कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!