आवासीय विद्यालयों के कक्षा 9 वीं में प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित

सूरजपुर –  शैक्षणिक सत्र 2024-25 हेतु प्रयास आवासीय विद्यालय के कक्षा 9 वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित कर 09 जून का प्राक्चयन परीक्षा आयोजित की गई थी। प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित कर सूची  https:eklavya.cg.nic.in    पर अवलोकन हेतु उपलब्ध है। परीक्षा परिणाम के संबंध में विद्यार्थी अपना रोल नंबर, नाम में कोई विसंगति हो तो अपना अभ्यावेदन आवेदन पत्र एवं प्रवेश पत्र के साथ   prayss.ctd@gmail.com  पर ईमेल 12 जुलाई तक सायं 05ः00 बजे तक कर सकते है। इस तिथि के पश्चात किया गया अभ्यावेदन मान्य नहीं होेगा।

Back to top button
error: Content is protected !!