बच्चों के भविष्य के साथ हो रहा खेलवाड़,,जिम्मेदार मौन

सुरजपुर – जिस यूनिवर्सिटी पर बच्चों के भविष्य को गढ़ने की जिम्मेदारी होती है,उसी यूनिवर्सिटी के कुछ लापरवाह कर्मचारियों की वजह से बच्चों का भविष्य अधर में लटक जाता है,ताजा मामला सूरजपुर के रेवती रमण कॉलेज का है,जहां पर कई छात्रों ने अलग-अलग विषयों के लिए परीक्षा तो दी थी, लेकिन जब उनका रिजल्ट आया तो वह परीक्षा में अनुपस्थित दिखा रहा है,इसके बाद छात्र इसकी शिकायत कॉलेज में किये, लेकिन कॉलेज ने यह कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया कि यह पूरा मामला यूनिवर्सिटी का है,इसके बाद लगभग ६ महीने से छात्र सरगुजा यूनिवर्सिटी का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अभी तक उनका रिजल्ट नहीं सुधर पाया है,वहीं अब फिर से अगले साल का परीक्षा फॉर्म भरा जा रहा है, ऐसे में इन बच्चों के सामने यह सवाल है कि वह कौन सी कक्षा का फॉर्म भरे,, वही कॉलेज प्रबंधन भी इस बात को मान रहा है कि यूनिवर्सिटी की तरफ से लापरवाही हुई है, जिसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है

ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर कब ऐसे दोषियों पर कार्यवाही होगी ताकि यह लोग बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना कर सके!

Back to top button
error: Content is protected !!