सूरजपूर:क्रेडा विभाग द्वारा किया गया सौर ऊर्जा संयंत्र का मरम्मत कार्य

सूरजपुर:!जिले अंतर्गत विकासखंड प्रेमनगर के ग्राम पंचायत हरिहरपुर के रिजनाबहरापारा में क्रेडा विभाग द्वारा 08 किलोवाट का सौर सयंत्र स्थापित कर ग्रामीण हेतु प्रकाश व्यवस्था किया गया है। जो विगत कुछ दिनों से inverter ख़राब होने से अकार्यशील हो गया था, जिसे आज दिनांक को स्पेर inverter लगाकर कार्यशील कर दिया गया एवं प्रकाश व्यवस्था बहाल किया गया। वहाँ के समस्त पारावासी प्रकाश व्यवस्था से संतुष्ट एवं ख़ुश है, साथ ही ग्रामीणों ने तत्काल कार्यशीलता पर क्रेडा विभाग एवं ज़िला प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!