मत्स्य बीज वितरण वं एनएफडीपी पोर्टल पर पंजीयन कार्य प्रारंभ

सूरजपुर। मत्स्य बीज फिंगरलिंग संचयन योजनान्तर्गत 50 प्रतिशत अनुदान (इकाई लागत 4000 प्रति हेक्टेयर) में मछली बीज वितरण किया जाएगा। जिले के पंजीकृत मछुआ सहकारी समिति, मछुआ समूह के सदस्य वं व्यक्तिगत हितग्राही जिनके पास डबरी तालाब है या शासकीय तालाब जलाशयों को दस वर्षीय लीज लेकर मछली पालन कार्य कर रहे है उन सभी मत्स्य पलकों को मछली बीज फिंगरलिंग दिया जाना है साथ ही साथ किसान क्रेडिट कार्ड बनाये जाने हेतु आवश्यक दस्तावेज पासपोर्ट साइज फोटो, डबरी तालाब का नक्शा खसरा, आधार कार्ड, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक पासबुक, जाति निवास (सरपंच द्वारा प्रमाणित) सभी दस्तावेज लेकर शासकीय मत्स्य बीज प्रक्षेत्र बसदेई से मछली बीज प्राप्त किया जा सकेगा साथ ही प्रधानमंत्री मत्स्य किसान समृद्धि योजनान्तर्गत अब केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ पाने के लिये मत्स्य कृषकों का एनएफडीपी पोर्टल में पंजीयन कराना अनिवार्य है जिसके लिये सीएससी के माध्यम से या स्वयं से एनएफडीपी पोर्टल पर समिति  समूह व्यक्ति मछली पालन से जुड़े सदस्य पंजीयन करा सकते हैं।

सीएससी के माध्यम से पंजीकृत होने पर सीएससी संचालकों को 20 रूपये एवं हितग्राहियों को 80 रूपये प्राप्त होंगे। जिसके लिये बैंक खाते में आधार लिंक होना जरूरी है।

Back to top button
error: Content is protected !!