एग्रीस्टेक,पोर्टल में किसानों का पंजीयन सर्वोच्च प्राथमिकता: कलेक्टर

सूरजपुर। एग्रीस्टेक किसान पंजीयन, गिरदावरी सत्यापन और धान पंजीयन रकबा के संबंध में आज कलेक्टर एस. जयवर्धन द्वारा सभी एसडीएम व तहसीलदार की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से एनआईसी सभा कक्ष में समीक्षा की गई। उन्होने क्रमवार सभी तहसीलदारों से एग्रीस्टेक पोर्टल में किसानों के पंजीयन की अद्यतन जानकारी ली व कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए इसे सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ तय समय सीमा में पूर्ण करने के  निर्देश दिए। उन्होने पटवारी वं तहसीलदार स्तर पर सत्यापन व अनुमोदन के लिए शेष पंजीयन को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये। इसके साथ ही जिन किसानों का पंजीयन एग्रीस्टेक पोर्टल में नहीं हुआ है, उनकी सूची ग्राम पंचायत व सहकारी समितियों में चस्पा कराने के निर्देश दिये ताकि बचे हुये किसान शीघ्र पंजीयन करा सकें।

इसके साथ ही किसी कारणवश यदि कृषक बंधुओं का पंजीयन नहीं हो पा रहा है तो उनके सही कारण उन्होने सूचीबद्ध करने के निर्देश दिये ताकि एनआईसी को सही वस्तु स्थिति में अवगत कराकर निराकरण प्राप्त किया जा सके।

उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जिले के प्रत्येक पात्र किसान का पंजीयन सुनिश्चित किया जाए, ताकि किसानों को धान वं अन्य खरीफ फसलों की बिक्री में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।उन्होंने सभी एसडीएम को नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही किसानों से संपर्क स्थापित कर पंजीयन कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये।

Back to top button
error: Content is protected !!