श्रमिकों का पंजीयन व योजना आवेदन शुल्क निर्धारित

सूरजपुर। श्रमिकों के कुशल जीवन यापन एवं गरिमामय जीवन के लिए श्रम विभाग द्वारा निर्माण श्रमिकों के पंजीयन आवेदन सीएससी कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा कराये जाने हेतु छ.ग. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल द्वारा अनुबंध किया गया था जिसमें प्रत्येक पंजीयन हेतु रू. 30/- एवं योजना आवेदन हेतु रू. 20/- निर्धारित किया गया है। प्रायः देखा जा रहा है कि कुछ सीएससी कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों द्वारा पंजीयन वं योजना आवेदन करने पर श्रमिकों से निर्धारित शुल्क से अधिक राशि लिया जा रहा है, जो कि नियमानुसार गलत वं अनुचित है। निर्धारित राशि से अधिक राशि वसूल करने संबंधी शिकायत पाये जाने पर यथोचित जांच की जाकर संबंधित सीएससी कॉमन सर्विस सेंटर के संचालक एवं किसी अन्य अनधिकृत व्यक्ति द्वारा शिविर लगाया जा रहा है जिसकी जानकारी होने पर नजदीकी पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराया जा सकता है।इस संबंध में श्रम पदाधिकारी जिला सूरजपुर द्वारा बताया गया कि वर्तमान में श्रमिकों के पंजीयन,नवकरण वं योजनाओं के आवेदन सरलता एवं सुगमता पूर्वक किये जाने हेतु सभी जनपद पंचायतों में श्रम संसाधन केन्द्र संचालित है,मोबाइल एप्प श्रमेव जयते के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। साथ ही श्रम विभाग द्वारा समय-समय पर आवश्यक पत्राचार से सभी जनपदों के विभिन्न ग्राम पंचायतों सूचना दिया जा कर विभागीय कर्मचारियों द्वारा मोबाइल रजिस्ट्रेशन कैम्प के माध्यम से भी पंजीयन योजना संबंधी आवेदन कराया जा रहा है।