02 से 16 अक्टूबर तक बुनियादी साक्षरता को बेहतर बनाने के लिए ’’रीडिंग कैम्पैन’’

सूरजपुर – एससीईआरटी वं रूम टू रीड इंडिया ट्रस्ट छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में नई शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में बुनियादी साक्षरता कौशल में सुधार वं बच्चों में पढ़ने की आदत को विकसित करने हेतु राज्यस्तरी पढ़न अभियान 02 सितंबर से 16 अक्टूबर तक रीडिंग कैम्पैन आयोजित किया गया हैं। यह अभियान बुनियादी साक्षरता को बारे में जागरूकता बढ़ाने और बच्चों में पढ़ने का आनंद और रूचि विकसित करने के लिए समुदाय, शिक्षकों, सरकार और बच्चों को एकजुट करता है. ताकि बुनियादी साक्षरता एक मुहिम के रूप में उभरें। पठन अभियान के दौरान विविध गतिविधियों के माध्यम से स्कूल तथा समुदायों में लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने के साथ-साथ पठन के प्रति जागरूकता करना भी इसका लक्ष्य होगा। इस अभियान की समय-सीमा 06 सप्ताह की है। इस अभियान के माध्यम से राज्य के सभी प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों के साथ रोचक सीखने की गतिविधियों, शिक्षक, समुदाय और बच्चों का एक साथ कहानी सुनना और सुनाना, पढ़ने और लिखने की गतिविधयों का प्रदर्शन करना, प्रतिदिन पढने (रीडिंग पीरियड) हेतु समय निर्धारित करना, पुस्तकालय की पुस्तकों से कहानी पढना, कहानी से संबंधित अपने विचार लिखना, ऑन-लाइन और ऑफ लाइन पठन सामग्री का उपयोग करना आदि गतिविधिया शामिल की गई है।

Back to top button
error: Content is protected !!