पीडीएस दुकान से राशन चोरी, 3 पिकअप वं 2 मोटर सायकल जप्त।
चोरी का राशन खरीददार का सूरजपुर पुलिस ने किया पर्दाफाश,7 आरोपी गिरफ्तार

सूरजपुर। जयनगर क्षेत्रांतर्गत ग्राम अजबनगर के पीडीएस दुकान में अज्ञात चोरों द्वारा चावल, शक्कर व चना की चोरी किया गया था इसी प्रकार दिनांक 28.08.2025 के दरम्यानी रात ग्राम गंगापुर पीडीएस दुकान तथा दिनांक 13.09.2025 के दरम्यानी रात ग्राम अनुजनगर के पीडीएस राशन दुकान से चावल की चोरी होने पर पीडीएस दुकान के संचालकों की रिपोर्ट पर चौकी लटोरी में अपराध क्रंमाक 220/2025 व अपराध क्र. 228/2025 व थाना जयनगर में अपराध क्रमांक 213/2025 धारा 331(4),305(ई),112, 317(2),3(5) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।इसी प्रकार जिला सूरजपुर के समीप जिला सरगुजा में भी पीडीएस दुकान में लगातार हो रहे चोरी के घटनाओ के मददेनजर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज दीपक कुमार झा वं एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर के द्वारा लगातार पीडीएस दुकान में हो रहे चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की धरपकड़ हेतु चौकी लटोरी व थाना जयनगर का संयुक्त पुलिस टीम गठित कर लगाया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो वं एसडीओपी अभिषेक पैकरा के मार्गदर्शन में
——————————————————
टीम के द्वारा लगातार विवेचना कर मुखबीर लगाया गया तथा व्हाटसअप ग्रुप के माध्यम से चौकी-थाना क्षेत्र के बीट में घटना के बारे में जानकारी साझा किया गया। इसी दौरान मुखबीर से प्राप्त सूचना वं पूर्व अपराधिक कृत्यों में संलिप्त व्यक्तियो के संबंध में कई चौकी थाना से अपराधिक रिकार्ड प्राप्त किया गया जिसके आधार पर सर्वप्रथम शातिर चोर इन्द्रपाल साहू पिता जीवनलाल साहू निवासी जटगा को कटघोरा में घेराबंदी कर पकड़ा गया।पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि अपने अन्य साथी 1. साहिल अफसर पिता मोहम्मद सकिल अहमद उम्र 24 वर्ष निवासी मुडापार एसईसीएल कालोनी सुभाष ब्लाक कोरबा थाना मानिकपुर जिला कोरबा 2. रफीक खान पिता सफीक खान उम्र 31 वर्ष निवासी सिरमिना बाबुपारा ढोढीपारा थाना पसान जिला कोरबा 3. सोनू सिंह पिता दया राम जाति कंवर उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम मोहनपुर आंछीदादर थाना कटघोरा जिला कोरबा 04. शिवम राजपुत पिता राजू परमार उम्र 23 वर्ष निवासी गुरसिया बाजारपारा थाना बांगो जिला कोरबा 5. कृष्णा ढीमर आ. महेन्द्र ढीमर उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम दरैन,खरिहा टोला, थाना सिधी जिला शहडोल मध्यप्रदेश के साथ चौकी लटोरी के गंगापुर,अनुजनगर, थाना जयनगर के अजबनगर के अलावा अपने साथियों के साथ मिलकर पूर्व मे तारा कांटारोली, उदयपुर के आसपास मुड़गांव, रिखी, लखनपुर के आसपास केवरी,अंधला, तराजू तथा अम्बिकापुर के आसपास कोलडीहा,दरिमा के खाला तथा एमसीबी जिला के बचरापोडी, मुंगेली थाना क्षेत्र व पेण्ड्रा मरवाही जिला के बस्तीबगरा में राशन दुकान सोसायटी में चावल,चना शक्कर भी चोरी करना वं लटोरी व जयनगर के पीडीएस दुकान से चोरी किये गये चावल,शक्कर,चना को अंकुर अनाज भण्डार कटघोरा के संचालक पवन अग्रवाल पिता किरोणीमल अग्रवाल उम्र 55 वर्ष निवासी कटघोरा मेन मार्केट थाना कटघोरा जिला कोरबा को विक्रय करना बताये है। जो विवेचना दौरान पीडीएस राशन क्रेता के विरूद्ध धारा 317(2) भा.न्या.सं. की धारा जोड़ी गई। मामले में कुल 07 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके निशानदेही पर 100 बोरी चावल, 11 बोरी शक्कर, 1 बोरी चना कीमती करीब 2 लाख रूपये, घटना में प्रयुक्त 3 पिकअप व 2 मोटर सायकल जप्त किया गया है।
अनाज भण्डार के संचालक पवन अग्रवाल के द्वारा चोरी की चावल, चना व शक्कर क्रय करने के उपरान्त कुछ सामग्री को फुटकर में बिक्री कर दिया जिसकी रकम 1 लाख रूपये नगद बरामद किया गया है। दर्ज प्रकरणों में अन्य आरोपियो की भी संलिप्तता होने की संभावना है जिसके संबंध में आगे विवेचना जारी है।
————————————-
आरोपियो से अभी तक के पूछताछ पर संगठित होकर गिरोह बनाकर सूरजपुर जिला के अलावा जिला सरगुजा, कोरबा, एमसीबी, मुगेली, कोरिया, पेण्ड्रा के पीडीएस भवन में कुल 11 स्थानों में चोरी करने की जानकारी प्रकाश में आई है। आरोपी इन्द्रपाल साहू एवं रफीक खान पूर्व में जिला सूरजपुर एवं जिला कोरबा में डकैती, चोरी जैसे मामलो में जेल जा चुके है।
इस कार्यवाही
——————-
में थाना प्रभारी जयनगर रूपेश कुंतल एक्का,चौकी प्रभारी लटोरी अरूण गुप्ता,चौकी प्रभारी तारा संजय गोस्वामी, प्रधान आरक्षक रविशंकर किण्डोे, रामनिवास तिवारी,संजय राजपुत,आरक्षक विकास मिश्रा,शोभनाथ कुशवाहा,अम्बिका मरावी, सुनील एक्का, देवकीनंदन खुटिया, संतोष जायसवाल सक्रिय रहे।