भैयाथान में सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत त्वरित कार्रवाई, पात्र परिवार को राशन कार्ड वितरित

सूरजपुर। कलेक्टर एस. जयवर्धन के निर्देशन में जिले में सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का निराकरण तेजी से किया जा रहा है। इसी कड़ी में भैयाथान जनपद क्षेत्र के आवेदकों द्वारा राशन कार्ड की मांग को लेकर आवेदन प्रस्तुत किया गया था। सुशासन तिहार शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक शीघ्रता से पहुंचाने की दिशा एक महत्वपूर्ण कदम है। इसके तहत प्रशासन ने त्वरित संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्रवाई की और पात्र परिवारों को प्राथमिकता श्रेणी के राशन कार्ड प्रदान किए गए। ग्राम पंचायत चुनगड़ी निवासी इनता/भूपेंद्र प्रताप और ग्राम पंचायत तरका निवासी कविता सोनवानी/अमन कुमार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत भैयाथान द्वारा राशन कार्ड प्रदान किए गए

Back to top button
error: Content is protected !!