छात्रा से रेप, 3 साल तक चलता रहा दुष्कर्म….

सूरजपुर. जिले में 8 वीं की छात्रा से 3 दोस्तों ने अलग-अलग दिनो में बलात्कार किया है। 2 युवक 2 साल से दुष्कर्म करते रहे जबकि तीसरे युवक ने पिछले महीने दुष्कर्म किया। इसका खुलासा तब हुआ, जब स्कूल में बच्ची को गुड टच बैड टच की जानकारी मिली। मामला चांदनी बिहारपुर क्षेत्र का है। 14 वर्ष की छात्रा ने स्कूल में बताया कि, 3 युवकों ने उसके साथ अलग-अलग दिनों में कई बार रेप किया है। छात्रा अपने साथ कुछ दिन पहले हुए रेप के बाद गुमशुम थी। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज लिया है अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। छात्रा ने अपने साथ हुई दुकर्म की जानकारी स्कूल प्रबंधन को दी। शिक्षक ने सूरजपुर बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल को दी। छात्रा की सीडब्ल्यूसी में काउंसलिंग की गई। इस दौरान छात्रा ने बताया कि, 2 साल पहले वह 6वीं में थी, तब नानी के घर गई थी। इस दौरान वहां उसकी पहचान देवढ़ी के युवकों के साथ हुई थी। उनसे बातचीत हुई और वे युवक उसके गांव पहुंच गए। युवकों ने गांव की ही शादीशुदा महिला सिमरन से संपर्क कर छात्रा को बुलाया। एक युवक ने जंगल में ले जाकर छात्रा से रेप किया। छात्रा जब रोने लगी तो उसे समझा-बुझाकर सिमरन के पास छोड़ दिया।

दोस्तो ने भी लूटी इज्जत…

छात्रा ने बताया कि पहले युवक ने करीब सालभर तक अलग-अलग जगहों में रेप किया। इसके बाद उस युवक का दोस्त भी सिमरन नाम की महिला से संपर्क किया। उसने भी छात्रा को बुलाकर कई बार रेप किया। छात्रा ने बताया कि कुछ दिनों पहले तीसरे दोस्त ने भी सिमरन के माध्यम से छात्रा को बुलाकर रेप किया। तीसरे युवक ने जबरदस्ती की। जंगल में उसके कपड़े फाड़ कर रेप किया इसके बाद वह गुमशुम रहने लगी थी।

नही की अपराध दर्ज…

सीडब्ल्यूसी सूरजपुर ने 31 जुलाई को छात्रा का बयान दर्ज कर सूरजपुर एसपी प्रशांत ठाकुर को जानकारी देने पर उन्होंने ने चांदनी थाने में फिर दर्ज कराने के निर्देश दिए थे। छात्रा को चांदनी थाने भेजा गया। 2 दिन तक छात्रा अपने परिजनों के साथ चांदनी थाने गई, लेकिन थानेदार ने फिर दर्ज नहीं की। इस दौरान थानेदार ने छात्रा और परिजनों से उल्टा सवाल किया कि वे सीडब्ल्यूसी और एसपी के पास क्यों गए थे ?। इसकी जानकारी सीडब्ल्यूसी के जिला अधिकारी मनोज जायसवाल को मिली, तो उन्होंने छात्रा को सूरजपुर बुलाया, फिर से एसपी से संपर्क किया। एसपी प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर सूरजपुर थाने में 4 अगस्त को शून्य में अपराध दर्ज किया गया। 5 अगस्त को मामला सूरजपुर थाने से चांदनी बिहारपुर भेजा गया। चांदनी बिहारपुर पुलिस ने धारा 351 (2), 64 (2) बी एन एस के तहत अपराध दर्ज किया है।

एसपी ने गिरफ्तारी के लिए बनाई टीम

इस मामले में सूरजपुर एसपी प्रशांत ठाकुर ने तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया है। छात्रा की परिचित महिला सिमरन की भी मामले में भूमिका संदिग्ध है। उसके खिलाफ भी मामले में जांच की जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!