शादी करुगा बोलकर करता रहा दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार…

सूरजपुर. कोतवाली पुलिस ने शादी का झासा देकर दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है| कोतवाली थाना क्षेत्र की पीडिता में पुरे मामले की शिकायत गांधीनगर थाना जिला सरगुजा से की थी| जहा धारा 376 (2-6), 323 के तहत प्रकरण दर्ज केस कोतवाली थाना सूरजपुर को भेजा गया| पीडिता ने गांधीनगर थाना में दी शिकायत में बताया कि आरोपी राजू पिता मकबूल जाति मुसलमान 34 वर्ष ने अपने मोबाईल से सम्पर्क किया और दिनांक 10.12.2023 को मिलने घर आया और शादी करूंगा बोलकर जबरन अवैध सम्बंध बनाया फिर वह वापस चलाया। इसके बाद फोन पर उसे शादी करने की बात बोलने पर 4-5 दिन बाद लेनेघर आया और स्कूटी में बैठाकर अपने किराये के मकान ग्राम डिगमा अम्बिकापुर लेकर गया और वहां की प्रार्थिया के साथ जबरन शारीरिक सम्बंध बनाया तथा घुमाने के लिए राजस्थान लेकर गया था फिर वापस आकर ग्राम डिगमा में ही रखा था। पीडिता शादी करने की बात बोलने पर शादी नहीं करूंगा बोलाकर दिनांक 13.05.2024 को मारपीट कर भगा दिया कि प्रार्थिया के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। विवेचना दौरान प्रार्थिया से पूछताछ का कथन, प्रार्थिया के निशानदेही पर घटना स्थल का लक्षण या मौका नक्शा तैयार किया एवं प्राथिया का 164 वं.प्र.स. के तहत न्यायालय से कर आरोपी राजू पिता मकबूल जाति मुसलमान 34 वर्ष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है|