रामानुजनगर पुलिस ने पकड़ी एक ट्रैक्टर अवैध लकड़ी

आचार सहिंता इसलिए नींद में वन विभाग रामानुजनगर पुलिस ने पकड़ी एक ट्रैक्टर अवैध लकड़ी वन विभाग अब कार्रवाई में भी कर रहा हील हवाला

आचार सहिंता इसलिए नींद में वन विभाग

छ.ग. सूरजपुर – रामानुजनगर – मंगलवार की रात में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रैक्टर लकड़ी की बोंगी भरकर छिंदिया से केशवपुर की तरफ जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने खम्हार लकड़ी की बोगी लोड ट्रैक्टर बिना नंबर का ग्राम केशवपुर में जप्त कर थाना में लाकर वन विभाग को सुपुर्द कर दिया है। कार्यवाही के बारे में उप क्षेत्रपाल कृष्णा राम टोप्पो से जानकारी लेने पर बताया गया कि कार्यवाही की प्रक्रिया चल रही है। उप क्षेत्रपाल अधिकांश समय अपने निवास गृह उदयपुर में रहता है वन माफिया लकड़ी पत्थर गिट्टी का तस्करी तस्करों द्वारा डर भय से मुक्त होकर रात में करते हैं। दिन में भी बोल्डर मिट्टी की गाड़ी दौड़ती दिखती है लेकिन शायद वन विभाग के अधिकारी सोएहुए हैं। सूचना देने के बाद भी वन विभाग से किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं होने पर थाना में सूचना दिया गया जिस पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए लकड़ी सहित ट्रैक्टर जप्त कर वन विभाग को सुपुर्द कर दिया है अब बन विभाग वाले कार्यवाही करते हैं या उसे भी लीपा पीती कर छोड़ देते हैं इस कार्यवाही में थाना रामानुजनगर के ए एस आई माधव सिंह मनोज सिंह आरक्षक गणेश सिंह का सक्रिय योगदान रहा।

Back to top button
error: Content is protected !!