रामानुजनगर नहाने गए वृद्ध की बांध में डूबने से मौत

रामानुजनगर
सूरजपुर: रामानुजनगर इलाके में नहाने के दौरान बांध में डूब जाने से 61 वर्षीय वृद्ध ग्रामीण की मौत हो गई। मंगलवार को नगर सेना की डीडीआरएफ टीम ने तीन घण्टे की मशक्कत कर बांध में डूबे वृद्ध के शव को बाहर निकालकर पुलिस के हवाले किया। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।बताया गया कि रामानुजनगर इलाके के ग्राम सुरता केहरिया पारा निवासी रामधारी धनवार 61 वर्ष पिछले दो माह से अपनी पत्नी के साथ दुर्गापुर के धनवारपारा स्थित ससुराल में रह रहा था। सोमवार को दोपहर में वह अपने भांजे प्रभु धनवार के साथ तपिश भरी गर्मी में गांव के ही आमादोह बांध में नहाने गया था। नहाने के दौरान वह डूबने लगा, तो उसके भांजे प्रभु ने उसको बचाने की कोशिश भी की, लेकिन तब तक वह पानी में डूब गया। उसके भांजे ने भागकर गांव वालों को उक्ताशय की सूचना दी। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत भी,लेकिन उसका पता नही चल सका। पुलिस की सूचना पर नगर सेना की डीडीआरएफ टीम ने मंगलवार को तीन घंटे की मशक्कत के बाद वृद्ध रामधारी के शव को बाहर निकालकर रामानुजनगर पुलिस के हवाले किया। पंचनामा व पोस्टमार्टम कार्रवाई के पश्चात शव को स्वजनो के सुपुर्द कर दिया गया।
शव निकालने की कार्रवाई में नगर सेना रेस्क्यू टीम प्रभारी बीरबल गुप्ता समेत टामेश्वर, बेला प्रसाद, बृजबिहारी गुप्ता, देवनारायण, शिवप्रताप मार्को, शिवनारायण, तुलेश्वर सिंह, अशोक सक्रिय रहे