रामानुजनगर कांग्रेसियों ने फुका मोदी का पुतला

सूरजपुर।रामानुजनगर के सुभाष चौक में पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष महेंद्र साहू के नेतृत्व मे ओबीसी कांग्रेस एवं किसान कांग्रेस के तत्वा धान में मोदी सरकार को ताना साही एवं लोक तन्त्र के हनन कर राहुल गांधी के सांसद सदस्यता समाप्त करने एवम 2 साल की सजा कराने के खिलाफ मोदी सरकार का पुतला दहन किया गया जिला अध्यक्ष महेंद्र साहू ने कहा कि मोदी एक तानाशाह शासक है जो पूरे देश को सिर्फ खाने का काम कर रहा है राहुल गांधी के खिलाफ़ साजिस रच कर उनकी सांसद की सदस्यता समाप्त करा दिया गया मोदी सरकार सिर्फ दोहन कर रही है जिसमे विजय साहू,चंद्रदत्त दुबे,समरत प्रजापति,बृजलाल लकड़ा,अभय गुप्ता,वागीशा ,ऋषि पटेल व कांग्रेसी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे