रामानुजनगर व ओड़गी समाधान शिविर

वितरित किए गए राशन व जॉब कार्ड

सूरजपुर। सुशासन तिहार 2025 अंतर्गत जनपद पंचायत रामानुजनगर के ग्राम पंचायत देवनगर में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विधायक प्रेमनगर भूलन सिंह मरावी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्रमणी पैकरा, जिला सदस्य श्रीमती हेमलता राजवाडे व अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। शिविर में 05 हितग्राहियों को राशन कार्ड, 04 हितग्राहियों को पेंशन, 04 हितग्राही को मनरेगा जॉब कार्ड एवं 02 किसानों को ऋण पुस्तिका वितरित किया गया, साथ ही सुशासन तिहार में आए हुए सभी आवेदनों का निराकरण किया गया। साथ ही जनपद पंचायत ओड़गी के खर्रा ,पालदनौली, कुप्पा, लांजित,मयुरधक्की,चिकनी,बांक, कालामांजन,इन्दरपुर, गिरजापुर,ओड़गी कुल 11 ग्राम पंचायतों में समाधान शिविर 2025 का भव्य आयोजन किया गया। शिविर दौरान जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी हितग्राहियों तक पहुंचाया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!