रायपुर : मुख्यमंत्री बघेल मुंगेली में कवि सम्मेलन में शामिल हुए

रायपुर,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज रात मुंगेली के स्टेडियम में आयोजित कवि सम्मेलन में शामिल हुए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और  प्रख्यात कवि डॉ. कुमार विश्वास ने दीप प्रज्ज्वलित कर कवि सम्मेलन का शुभांरभ किया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मुंगेली कला और संस्कृति की भूमि है। उन्होंने माता कौशल्या की धरती छत्तीसगढ़ में पधारे कवि डॉ. कुमार विश्वास, डॉ. सुरेन्द्र दुबे, श्री सुदीप भोला, कवित्री योगिता चौहान सहित अन्य कविगणों का प्रदेश की जनता की ओर से स्वागत किया और उनके सम्मान में उपस्थित जन समूह से करतल ध्वनि की अपील की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रोतागण कविगणों रचनाओं को सुनकर कार्यक्रम का आनंद उठाएंगे। झमाझम बारिश के बीच कवि डॉ. कुमार विश्वास ने कविता पाठकर शमां बांधा।

Back to top button
error: Content is protected !!