बारिश का कहर, बही मदननगर को राजपुर-बलरामपुर से जोड़ने वाली पुलिया

सूरजपुर। जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने विकास की पोल खोल दी है। जिले के प्रतापपुर ब्लॉक के मदननगर गांव को राजपुर-बलरामपुर से जोड़ने वाली महत्वपूर्ण पुलिया भारी बारिश के वेग में बह गई, जिससे क्षेत्र का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है। इस आपदा ने न केवल ग्रामीणों की दिनचर्या को अस्त-व्यस्त कर दिया, बल्कि प्रशासन की लापरवाही को भी उजागर कर दिया। ग्रामीणों की मुश्किलें उस वक्त और बढ़ जाती है, जब उन्हें जान जोखिम में डालकर क्षतिग्रस्त पुल के एक हिस्से से साइकिल और मोटरसाइकिल के जरिए आवाजाही करनी पड़ रही है। अन्य माध्यमों से यात्रा करने वालों के लिए स्थिति और भी विकट है, क्योंकि अब उन्हें कई किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है। इससे न केवल समय और धन की बर्बादी हो रही है, बल्कि ग्रामीणों का धैर्य भी जवाब दे रहा हैग्रामीणों ने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि करीब एक माह पहले ही पुल की जर्जर हालत को लेकर मौखिक रूप से सूचित किया गया था, लेकिन प्रशासन ने इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया। वहीं दूसरी तरफ लगातार बारिश के बीच सामने आती ऐसी लगातार तस्वीरें जिले में बुनियादी ढांचे की बदहाली और प्रशासनिक उदासीनता की कड़वी हकीकत को बयां कर रही है।
ग्रामीणों ने शीघ्र वैकल्पिक व्यवस्था और पुल के पुनर्निर्माण की मांग की है, ताकि उनकी रोजमर्रा की जिंदगी पटरी पर लौट सके। बहरहाल, यह घटना सूरजपुर जिले में विकास के दावों पर बड़ा सवाल खड़ा कर रही है।