डीएलसीसी व डीएलआरसी की ली गई त्रैमासिक बैठक

सूरजपुर – सितंबर एवं दिसंबर २०२३ की समाप्त तिमाही का जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक कलेक्टर रोहित व्यास  की अध्यक्षता मे कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे आयोजित किया गया था। बैठक में जिला पंचायत सी.ई.ओ सुश्री लीना कोसम, भारतीय रिज़र्व बैंक रायपुर प्रतिनिधि गोपीनाथ , डी.डी.एम नाबार्ड अनुपम तिवारी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र  सुश्री त्रिसिल्ला तिग्गा, उप निर्देशक कृषि प्रदीप एक्का, उप निर्देशक मत्स्य एम.सोनवानी, ज्ञानेंद्र सिंह जिला ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रबीन घोष जिला शहरी आजीविका मिशन, नितिन चौधरी क्षेत्रीय प्रबंधक छ. राज्य ग्रामीण बैंक, नीरज गोस्वामी मुख्य प्रबंधक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया,अभिशनि कुमार मुख्य प्रबंधक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एवं सूरजपुर जिला में कार्यरत सभी बैंकों के संयोजक और शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे ।पिछले तिमाही दिसंबर २०२३ में बैंकों की उपलब्धि और शासकीय योजनाओं के तिमाही लक्ष्य एवं उपलब्धि पर बैंकवार संबंधित बैंकों का समीक्षा किया गया। इस अवसर पर जिला के लिए संभाव्यता युक्त ऋण योजना २०२४-२५ का विमोचन कलेक्टर महोदय के हाथों किया गया । किसान क्रेडिट कार्ड – कृषि, पशुपालन, मत्स्य और पी.एम स्वनिधि के अंतर्गत बैंक ऋण स्वीकृति संतोषप्रद न होने पर नाराजगी प्रकट किया गया एवं १५ फरवरी को विशेष ऋण कैम्प का आयोजन कर सभी योग्य कृषक और शासकीय ऋण हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने का आदेश दिया गया एवं समयावधि में स्वीकृति करने का निर्देश दिया गया। एक्सिस बैंक अमंदोंन और बिहारपुर, बैंक ऑफ महाराष्ट्र सूरजपुर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया रामानुजनगर प्रारंभ करने का सहमति दिया गया।

शिबू ईपन जिला अग्रणी प्रबंधक ने सभी बैंक के और से योग्य ऋण प्रकरणों को अतिशीघ्र स्वीकृति प्रदान करने और लक्ष्य को प्राप्त करने का आश्वासन जिला प्रशासन को दिया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!