स्टेट हाईवे के किनारे जानलेवा गड्ढे से राहगीर दहशत में, पीडब्ल्यूडी विभाग को है बड़ी घटना का इंतजार

प्रकाश दुबे
सूरजपुर,भैयाथान। पीडब्ल्यूडी विभाग के जिम्मेदार अधिकारी सडक़ की मरम्मत सहित देखरेख में घोर लापरवाही बरत रहे हैं। जिसके कारण सड़क के किनारे जगह-जगह बड़े-बड़े जानलेवा गड्डे हो गए हैं। वहीं कई जगह रेलिंग क्षतिग्रस्त हो गई है जहां कभी भी गंभीर दुर्घटना हो सकती है।सड़क के उन्नययन कार्य में करोड़ों की राशि खर्च कर सड़क का डामरीकरण कर दिया जाता है लेकिन इन गड्ढों को पाटने के लिए विभाग व ठेकेदार ने कोई सुध नहीं ले रहा है।
विकासखंड अंतर्गत पटना-भैयाथान स्टेट हाईवे क्रमांक 12 हादसों का मार्ग बनकर रह गया है। ग्राम दनौली में स्टेट हाईवे सड़क के किनारे कई स्थानों पर बड़े बड़े जानलेवा गड्ढे बने हुए हैं तथा ग्राम बसकर में बने पुलिया के किनारे की दोनों तरफ की रेलिंग क्षतिग्रस्त हो गई है जिसके कारण आए दिन उक्त मोड़ पर दुर्घटना होती रहती है।जिसके कारण इस मार्ग पर आवागमन करने वाले लोगो में दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। विभाग की इस अनदेखी से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। ग्रामीणों ने गड्ढे सहित रेलिंग को जल्द ठीक करने की मांग विभाग से की है।
करोड़ों खर्च कर डामर बिछाने में विभाग मस्त लेकिन सड़क किनारे वर्षों पुराने बने गड्ढों का ख्याल नहीं
स्टेट हाईवे पटना भैयाथान मार्ग का उन्नयनीकरण बीते वर्षों में कई बार हुआ है अभी कुछ महीने पूर्व ही खाड़ापारा से समौली चौक तक दूरी 5 किमी के उन्नयन और नवीनीकरण का कार्य 3 करोड़ 92 लाख रुपए लागत से की गई है लेकिन सड़क के किनारे बने गड्ढे जस के तस हैं और ये कई वर्ष पुराने भी है लेकिन इन गड्ढों को भरना कभी मुनासिब नहीं समझा जबकि इन गड्ढों में छोटी-छोटी कई घटनाएं भी हो चुकी हैं।
प्राक्कलन में साइड सोल्डर का कार्य शामिल है या नहीं दिखवाता हूं।शामिल होने पर तत्काल ठीक कराया जाएगा।”
महादेव लहरे
ईई लोक निर्माण विभाग सूरजपुर
ठेकेदार को कई बार साइड सोल्डर को ठीक करने के लिए बोला गया है। बहुत जल्द ठेकेदार निर्देशित कर ठीक कराया जाएगा विनोद सिंह पैकरा इंजीनियर लोक निर्माण विभाग सूरजपुर