मतदान केन्द्रों की अंतिम सूची का प्रकाशन, जिले में बढ़े मतदान केन्द्र

सूरजपुर। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार 1200 से अधिक मतदाता होने तथा मतदाताओं के सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुये मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तरकण के तहत विधानसभा क्षेत्र 04 प्रेमनगर से 34 नये मतदान केन्द्र, 03 मतदान केन्द्रों के अनुभाग परिवर्तन। विधानसभा क्षेत्र 05 भटगांव में 24 नये मतदान केन्द्र 02 मतदान केन्द्रों के अनुभाग परिवर्तन एवं विधानसभा क्षेत्र 36 प्रतापपुर में 33 नये मतदान केन्द्र 01 स्थल परिवर्तन 05 मतदान केन्द्रों को अनुभाग परिवर्तन किये जाने का प्रस्ताव आयोग को प्रेषित किया गया था। इस जिले से भेजे गये प्रस्ताव पर भारत निर्वाचन आयोग से अनुमोदन प्राप्त होने के उपरांत मतदान केन्द्रों की अंतिम सूची का प्रकाशन दिनांक 08 अक्टूबर 2025 को कर दिया गया। मतदान केन्द्रों की अतिम सूची प्रकाशन होने के उपरांत विधानसभा क्षेत्र 04 प्रेमनगर में पूर्व में 278 मतदान केन्द्र से बढ़कर वर्तमान में 312 मतदान केन्द्र, विधानसभा क्षेत्र 05 मटगावं में 315 मतदान केन्द्र से बढ़कर वर्तमान में 339 मतदान केन्द्र विधानसभा क्षेत्र 06 प्रतापपुर में 296 मतदान केन्द्र से बढ़कर वर्तमान में 329 मतदान केन्द्र हो गये है।मतदान केन्द्रों की अंतिम प्रकाशन की सूची आम नागरिकों के अवलोकनार्थ हेतु सूरजपुर जिले के वेबसाईट https://surajpur.nic.in/ में अपलोड कर दिया गया है।इसके अतिरिक्त जिला कार्यालय अनुविभागीय तहसील कार्यालय के नोटिस बोर्ड में भी आम नागरिकों के अवलोकनार्थ चस्पा कर दिया है।