प्रेमनगर नगर पंचायत में हुआ लोक कल्याण मेला आयोजित

सूरजपुर। नगर पंचायत प्रेमनगर कार्यालय में आज लोक कल्याण मेला का आयोजन किया गया। मेले में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। मुख्य नगर पालिका अधिकारी दीपक एक्का ने बताया कि योजना अंतर्गत ऋण स्लैब में संशोधन किया गया है। अब प्रथम चरण का ऋण दस हजार रुपये से बढ़ाकर 15 हजार रुपये कर दिया गया है। इसी प्रकार द्वितीय चरण में 20 हजार रुपये की राशि को बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दिया गया है, जबकि अंतिम चरण की राशि पचास हजार रुपये पूर्ववत रहेगी।

उन्होंने जानकारी दी कि ऋण की पूरी अदायगी करने वाले हितग्राहियों को बैंक की ओर से क्रेडिट कार्ड भी उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही जो पथ विक्रेता एफएसएसएआई का लाइसेंस बनवाना चाहते हैं, उन्हें भी आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाएगा। जिन हितग्राहियों के आवेदन बैंकों द्वारा वापस किए गए हैं, उनकी दोबारा काउंसलिंग की जाएगी।

मेला में आज 6 पथ विक्रेताओं के द्वितीय ऋण हेतु आवेदन बैंकों को प्रेषित किए गए। श्री एक्का ने नगर के सभी पथ विक्रेताओं से अधिक से अधिक संख्या में योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया।

 

Back to top button
error: Content is protected !!