पोषण पखवाड़ा आयोजन अंतर्गत मिलेट्स से संबंधित पौष्टिक लाभ हेतु जनजागरुकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सूरजपर, कुपोषण एवं एनिमिया के स्तर में कमी लाने के उद्देश्य से वर्ष 2018 से पोषण अभियान का संचालन किया जा रहा है। व्यक्तिगत एवं समुदाय स्तर पर स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधित व्यवहार परिवर्तन पोषण अभियान का एक मुख्य उद्देश्य है। उक्त उद्देश्य के अनुश्रवण हेतु जनआंदोलन गतिविधि अंतर्गत प्रतिवर्ष विभिन्न विभागों के साथ समन्वय करते हुये पोषण पखवाड़ा का आयोजन माह मार्च एवं अप्रैल में किया जाता है। भारत सरकार महिला एवं बाल विकास विभाग के संलग्न संदर्भित पत्र अनुसार इस वर्ष भी 20 मार्च 2023 से 03 अप्रैल 2023 तक पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया जाना है।

गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा वर्ष 2023 को इंटरनेशनल ईयर आफ मिलेट्स घोषित किया गया है। पूरक पोषण आहार कार्यक्रम अंतर्गत आँगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से मिलेट्स आधारित व्यंजन प्रदाय किया जा रहा है। इस वर्ष पोषण पखवाड़ा आयोजन अंतर्गत मिलेट्स से संबंधित पौष्टिक लाभ हेतु जन जागरुकता लाया जाना है स्वस्थ्य बालक, बालिका स्पर्धा का आयोजन करते हुये लक्षित बच्चों के उँचाई एवं वजन मापन को प्रमुखता देना है तथा सक्षम ऑगनबाड़ी के प्रति जनसमुदाय को जागरुक करना है। पोषण पखवाड़ा 2023 के दौरान मुख्य रुप से पोषण कल्याण के लिये श्री अन्न, मिलेट्स का प्रचार प्रसार और लोकप्रियता स्वस्थ्य बालक, बालिका स्पर्धा, सक्षम ऑगनबाड़ी केन्द्र संबंधित प्रचार प्रसार थीम पर गतिविधियाँ आयोजित की जानी है।

जिले में 20 मार्च 2023 से पोषण पखवाड़ा 2023 का शुभारंभ हो चुका है। 21 मार्च 2023 को कैलेण्डर के आधार पर वीएचएसएनडी दिवस मिलेट्स जागरुकता, कैम्प का आयोजन, गृहमेंट स्वास्थ्य विभाग के समन्वय के साथ आयोजन किया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!