ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, द्वारा महाशिवरात्रि महोत्सव वं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक भूलन सिंह,

सूरजपुर-महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय सूरजपुर द्वारा महाशिवरात्रि महोत्सव एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का कार्यक्रम, नवीन मानवीय सृष्टि की आधारशिला महाशिवरात्रि विषय पर रखा गया। रविवार 9 मार्च 2024 को संध्या 6:00 बजे से यह कार्यक्रम रखा गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सूरजपुर जिला के प्रेम नगर क्षेत्र के विधायक माननीय भूलन सिंह, विशिष्टअतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री राजेश महलवाला,जिला अध्यक्ष अज्जू अग्रवाल, जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल,वरिष्ठ एडवोकेट अनिल गोयल, डीएसपी महालक्ष्मी कुलदीप सूरजपुर, व्यापारी संघ के प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुकेश गर्ग, राजेश तिवारी,सूरजपुर संचालीका ब्रह्माकुमारी मंजू,ब्रह्मा कुमारी पार्वती उपस्थित थे। बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल ने कहा महाशिवरात्रि पर्व की सभी को बधाई साथ में उन्होंने कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्था समाज की उत्थान का कार्य करता है यहां संस्था में मेडिटेशन के माध्यम से कैसे व्यक्ति का विकास हो सकेलिए स्टेशन सिखाए जाते हैं मेडिटेशन के लिए 5 मिनट का समय जरूर निकालोऔर उठते ही ईश्वर को धन्यवाद करें, उठते ही हमारा आज का जीवन अच्छा हो यह संकल्प ले मेरे से आज सारा दिन अच्छा कार्य हो यह संकल्प करें ऐसे ही शाम को 2 मिनट समय निकाल चेक करें कि हमने सारे दिन में क्या-क्या किया अपनी गलती को सुधारते जाए,और कल हम अच्छा कर सके यह अच्छी सोच रखें हम अपने मानवता को ना छोड़े अच्छे कार्य करें। डीएसपी महालक्ष्मी ने कहा_मेडिटेशन द्वारा हम जीवन के अनेक कठिन परिस्थिति में स्थिति को ठीक रखने का बहुत बड़ा साधन है,राजयोग में हमें बताते हैं कि हम आत्माएं इस शरीर को चलने वाली है,ओ परमपिता परमात्मा जो सृष्टि के मालिक हैं हम उनसे अपना कनेक्शन जोड़ने हैं जो प्यार का सागर है,ज्ञान का सागर है ,असीम शक्तियों का सागर है, सर्वशक्तिमान है, जब हम उनसे अपना कनेक्शन जोड़ने हैं तो सभी शक्तियां मिलती है, उससे हमारा मन शांत रहता है हमारा निर्णय लेने की क्षमता बढ़ती है, परखने की शक्ति बढ़ती है,हम परिस्थिति को समझते हैं और उसके अनुसार फिर हम सही निर्णय ले पाते हैं।ये राजयोग इसका अभ्यास करने से हमें किसी भी परिस्थिति में जूझने में बहुत मदद मिलते हैं, हम सामने वाले को समझ पाते हैं कि ओ किन परिस्थिति में हमारे सामने आया है ,क्या बोल रहा है उसको हम समय दे पाते हैं । राजयोग हमें तनाव से मुक्त करता है । योग हमें शारीरिक एवं मानसिक रीति से फिट रखता है ,योग से तन और मन दोनों ही स्वस्थ रहता है और हर एक व्यक्ति के प्रति शारीरिक भाव से नहीं आत्मिक भाव से देखते हैं तो हमारे अंदर बंधुत्व भाव दिखाई देता है। राजेश महल वाला ने कहा_उन्होंने 88 वी त्रिमूर्ति शिव जयंती एवं महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्था ने आज यह कार्यक्रम रख हृदय में थोड़ा सा आत्मा भाव जागृत हो यह काम संस्थान ने किया है उन्होंने संस्था की सराहनीय करते हुए कहा कि यह संस्था विश्व में लोगों को आध्यात्म और पवित्रता की ओर पवित्रता की और आगे बढ़ता है इसलिए मैं ब्रह्माकुमारी संस्थान का अभिनंदन और वंदन करता हूं, ब्रह्मा कुमारी संस्थान नारी शक्ति का प्रतीक है यह संस्था पूरे विश्व में नेतृत्व कर रही है यह संस्था विश्व का कल्याण शिव बाबा के माध्यम से कर रहे हैं। माननीय विधायक भूलन सिंह मरावी कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा रायपुर विधानसभा सत्र में ब्रह्माकुमारी बहनेआए और सारे विधायकों को निमंत्रण दिए, सारे 90 विधायक और सारे विधानसभा के कर्मचारी सभी विश्वविद्यालय में भोजन के लिए गए,सभी का बहुत प्रेम से स्वागत किया और बहुत स्वादिष्ट ब्रह्मा भोजन भी कराया उन्होंने संस्था की सराहनीय करते हुए कहा कि ब्रह्माकुमारियों कि स्वभाव ,रहन ,सहन कितना ऊंचा है।यह संस्था गांव, देहात में जाकर सभी को ज्ञान का चर्चा ,परिचर्चा करेंगे तो निश्चित है कि हमारा भारत देश आने वाला दिन में राम राज्य आ जाएगा। एडवोकेटअनिल गोयल ने महाशिवरात्रि और महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा कि महिला दिवस हमें एक दिन ही नहीं मनानी है लेकिन हम हमारे आसपास में ,घर में ,समाज में ,जो भी महिलाएं हैं उनका सम्मान करना सीखना होगा जब तक महिलाओं का आदर,महिलाओं का सम्मान ,महिलाओं की उच्च परक,आप और हम नहीं करेंगे तब तक यह देश आगे नहीं बढ़ेगा, समानता का अधिकार संविधान ने दिया हुआ है। पुरुषों के समान महिलाओं को समान अधिकार है। लेकिन हम दिल से पूछे कि क्या महिलाओं को सम्मान अधिकार मिल रहा है, महिला आज हर क्षेत्र में आगे है, व्यापार में भी महिला विकसित हो रही है, रक्षा में भी महिलाएं कमांडर के रूप में ,रेलवे में भी ड्राइवर के रूप में ,टैक्सी में भी ड्राइवर महिलाएं हैं इस प्रकार से जिस भी क्षेत्र में महिलाएं हैं, हमसे बढ़ चढ़कर आगे हैं और पुरुषों से अच्छी तरह से अपनी जिम्मेवारियों को आगे बढ़ा रही है। इसलिए सब महिलाओं का सम्मान करें ,महिलाओं का सम्मान होगा तो देश का सम्मान होगा ।हम अपने घर में महिलाओं का सम्मान करेंगे तो हमारा देश निश्चित ही हमारा परिवार निश्चित ही रूप से आगे बढ़ेगा,ब्रह्माकुमारी मंजू ने कहा कि महाशिवरात्रि निराकार परमपिता परमात्मा शिव का अवतरण का यादगार पर्व है आज किसी भी क्षेत्र में जाइए तो शोर ही शोर है, दुख ,अशांति ,घृणा ,नफरत, उदासीनता हर जगह व्यापक है चारों ओर विनाश के दृश्य दिखाई दे रहे हैं मनुष्य आत्माएं विकारों के वशीभूत होने के कारण जीवन में सुख शांति का तलाश कर रहे हैं ऐसे अज्ञानता के अंधकार में मानव भटक रहा है मानव को यह शिवरात्रि का त्यौहार को समझना बहुत जरूरी है और रात्रि माना अंधकार,शिव माना प्रकाश, कल्याणकारी ,मंगलकारी। वह सत्यम शिवम सुंदरम है। निराकार परमात्मा शिव इस कलयुग के अंत में अवतरित होकर नव विश्व का सृजन का कार्य कर रहे हैं और सच्चा गीता ज्ञान देकर मनुष्य के अंदर के अज्ञानता रूपी अंधकार वा विकारों का नाश कर,उनके अंदर देवी गुण भर रहे हैं ।जीवन में सुख ,शांति का अनुभूति करा रहे हैं। निराकार परमात्मा शिव 1936 में प्रजापिता ब्रह्मा द्वारा संस्था की स्थापना कर नई सृष्टि की स्थापना का कार्य कर रहा है। मुकेश गर्ग ने महाशिवरात्रि एवं महिला दिवस की बधाई दी।साथ में राजेश्वर तिवारी ने भी सभी को इस कार्यक्रम की बधाई एवं धन्यवाद दी। अज्जू अग्रवाल ने कहा कि आज का यह आयोजन आध्यात्म की और हिंदुत्व की ओर बढ़ता हुआ आयोजन है और यह दो पावन पर्व की मिलन ।अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं महाशिवरात्रि इन दोनों पर्व की सभी को बधाइयां। संस्था की सराहनीय करते हुए कहा कि यह दीदियां सब कुछ छोड़ समाज के लिए, देश के लिए, विश्व के लिए ,काम कर रही है । हम इन से शिक्षा लेकर जाए कि अपने जीवन में से, परिवार में,व्यापार में से,अपने समाज में से समय निकालकर इस समाज के लिए, विश्व के लिए,देश के लिए देना चाहिए यह संकल्प लेकर जाएं।पार्वती ने सभी को राज्यों का कमेंट्री के माध्यम से अनुभूति कराया। कार्यक्रम के पश्चात केक कटिंग कर शिव जयंती एवं महिला दिवस मनाया गया। अंत में सभी अतिथियों को ईश्वरीय सौगात प्रसाद एवं ईश्वरीय पत्रिका भेंट किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों का स्वागत,गुलदस्ता ,बैच एवं पत्ता पहना कर किया गया ।
इसके पश्चात कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन किया गया। कार्यक्रम में स्वागत डांस कुमारी पीहू एवं अक्षिता ने किया। इस कार्यक्रम का सब कुछ साल संचालन ब्रह्माकुमारी पार्वती ने किया।