अंतर्राष्ट्रीय धुम्रपान निषेध दिवस पर नशामुक्ति केंद्र में हुआ कार्यक्रम

सूरजपुर। अंतर्राष्ट्रीय धुम्रपान निषेध दिवस के मौके पर शुक्रवार को यहां मंडी रोड स्थित छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान द्वारा संचालित नशामुक्ति केंद्र में धूम्रपान और तंबाकू से होने वाली हानि के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। जिला समाज कल्याण विभाग उपसंचालक व्ही तिर्की ने तम्बाकू से होने वाली विभिन्न बिमारियों के बारे में मौजूद लोगो को जानकारी देते हुए नशा त्यागने की अपिल करते हुए कहा कि नशामुक्ति केंद्र से वापस घर जाने के बाद नए जीवन की शुरुआत करें और अपना व अपने परिवार का ध्यान रखें। अवसर पर छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान प्रदेश सचिव सुरेन्द्र साहू के द्वारा तम्बाकू से शरीर मे पड़ने वाले दुष्प्रभावों के सम्बंध में बताया और कहा कि धूम्रपान, स्वास्थ्य संबंधी समस्या कैंसर जैसी बीमारी के प्रमुख रूप से कारक है। जिसमें धूम्रपान करने वाले लोगों में हृदय रोग, कैंसर, अस्थमा जैसी जानलेवा गंभीर बीमारी होती है। इस बिमारियों के ईलाज में बहुत खर्चे आते हैं उसके बाद भी जीवन सुरक्षित नहीं रहता ही। आज नशा से जीवन बर्बाद हो रहा है। श्री साहू ने नशे की चीजों पर प्रतिबंध लगाने छत्तीसगढ़ शासन से मांग की। उन्होंने कहा कि यह भी जरूरी है की माता-पिता इस संबंध में अपने बच्चों से खुलकर बात करें तथा बच्चों के दिनचर्या पर भी ध्यान रखें । इस जागरूकता अभियान में छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान के सभी कार्यकर्ताओं का सराहनीय सहयोग रहा। छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान लखनपुर द्वारा जिला सरगुजा, मुंगेली, जशपुर, रायपुर में नशामुक्ति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। सभी जगहों पर नशामुक्ति हेतु शपथ करवाया गया। अंत में नशा मुक्ति केंद्र में उपस्थित सभी लोगों ने नशा ना करने का संकल्प लिया।