प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान किया गया आयोजन

सूरजपुर। राज्य शासन के निर्देशानुसार मातृत्व मृत्यु में कमी लाने वं उपचार, परामर्श हेतु जिला चिकित्सालय सूरजपुर में 09 एवं 24 जून को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का आयोजन किया गया। जिसके तहत डॉ0 प्रतिमा भगत, स्त्री रोग विशेषज्ञ वं समस्त टीम के द्वारा आज 61 गर्भवती माताओं का पंजीयन किया गया। जिसमें से 14 माताएं उच्च जोखिम वाली थी। गर्भवती माताओं का सभी आवष्यक जांच, सोनोग्राफी वं औषधि प्रदान की गई। साथ ही गर्भवती माताओं को खान-पान, आराम वं आयरन, कैल्शियम, प्रोटीन पाउडर की दवाइयों के फायदे भी काउंसलिंग के दौरान बताये गये तथा सुरक्षित संबंध बनाना, संस्थागत प्रसव, परिवार नियोजन एवं स्तनपान के बारे में परामर्श दिया गया। आयोजन के दौरान निरीक्षण हेतु राज्य स्तरीय टीम डॉ0 अक्षय शक्ति तिवारी (प्रोग्राम ऑफिसर यूनिसेफ) नितिष परगनिहा (राज्य सलाहकार) के साथ मुख्य चिकित्सा वं स्वास्थ्य अधिकारी,सिविल सर्जन, आवासीय चिकित्सा अधिकारी,अस्पताल प्रबंधक, जिला आर.एम.एन.सी.एच. सलाहकार, डी.पी.एच.एन.ओ. उपस्थित थे।