प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार अंतिम तिथि 31 जुलाई तक

सूरजपुर। भारत सरकार महिला वं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार बच्चों को उनकी असाधारण उपलब्धियों के लिए प्रदान किया जाता है। यह पुरस्कार भारत में बच्चों के लिए सर्वोच्च नागरिक सम्मान है। यह पुरस्कार 5-18 वर्ष की आयु के बच्चों को उनकी असाधारण क्षमताओं और उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए 6 श्रेणियों में प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है। यह 6 श्रेणियों वीरता, कला और संस्कृति, पर्यावरण, विज्ञान प्रौद्योगिकी, सामाजिक सेवा, खेल के क्षेत्र में प्रदान किया जाता है एवं प्रत्येक श्रेणी के पुरस्कार के साथ एक पदक और एक प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार योजना के लाभार्थियो की घोषणा प्रत्येक वर्ष 26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस पर की जाती है इसकी पात्रता में बच्चा भारत का नागरिक होना चाहिए, 5-18 वर्ष की आयु का बच्चा (संभावित वर्ष की 31 जुलाई तक), कार्य घटना उपलब्धि विचाराधीन वर्ष के लिए आवेदन नामांकन प्राप्ति की अंतिम तिथि से 2 वर्ष के भीतर होनी चाहिए, बच्चे को किसी भी श्रेणी में पहले उसी पुरस्कार का प्राप्तकर्ता नही होना चाहिए। आवेदन कि प्रक्रिया www.awards.gov.in पर जाकर 31 जुलाई 2025 तक ऑनलाईन नामांकित/आवेदन कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए जिले में स्थित कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग सूरजपुर संयुक्त जिला कार्यालय भवन में प्रथम तल कक्ष एच-14 में सम्पर्क कर आवेदन की प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!