दफ्तरों के चक्कर लगाता राष्ट्रपति का दत्तक पुत्र

सूरजपूर:राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले पण्डो के समस्याओं का निराकरण करने के लिए कहने को तो कई योजनाएं हैं, लेकिन सूरजपुर के बिहारपुर के इलाके का रहने वाला शिव शंकर पण्डो लगभग पिछले ढाई साल से सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा है, दरअसल लगभग ढाई साल पहले इसकी पत्नी की कुएं में डूबने से मौत हो गई थी, प्राकृतिक आपदा नियम के अनुसार मृतक के परिजन को चार लाख मुआवजा देने का प्रावधान है…लेकिन शिव शंकर पिछले ढाई सालों से तहसीलदार से लेकर कलेक्टर तक अपनी गुहार लगा रहा है लेकिन इसकी सुनने वाला कोई नहीं है, पेसे से शिव शंकर मजदूर है ऐसे में बार-बार लगभग 125 किलोमीटर की दूरी तय कर जिला मुख्यालय आना उसके लिए बड़ी चुनौती है, बावजूद इसके सरकारी अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं, हालांकि मीडिया की दखल के बाद अब सरकारी अधिकारी जल्दी इसका मुआवजा राशि देने की बात कह रहे हैं