जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर की तैयारी कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई बैठक
21 दिवसीय जिला स्तरीय खेल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ 16 मई से

सूरजपुर – संचालनालय खेल वं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ के निर्देशन एवं कलेक्टर रोहित व्यास के मार्गदर्शन में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जिले में किया जा रहा है , जिसकी तैयारी वं आवश्यक दिशा – निर्देश हेतु कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समन्वय बैठक का आयोजन किया गया । उक्त बैठक में जिले के समस्त खेल संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे खेल अधिकारी श्रीमती आरती पाण्डेय ने बताया कि इस वर्ष जिला स्तरीय खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 16 मई से 06 जून तक किया जायेगा । 21 दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर में सब जूनियर व जूनियर वर्ग के बालक व बालिका प्रशिक्षणार्थी भाग ले सकते हैं । यह शिविर प्रतिदिन प्रात 06 से 08 एवं सायं 05 से 07 बजे तक आयोजित की जायेगी,जोकि पूर्णतः निशुल्क होगी । शिविर के समापन अवसर पर 21 दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी खेल विधाओं के प्रशिक्षणार्थियों को सम्मानित किया जायेगा । इस प्रशिक्षण शिविर में एथलेटिक्स,बैडमिंटन,फुटबॉल,जूडो ताईक्वांडो,बॉलीबाल,कबड्डी वं खो – खो खेल सम्मिलित है , इसके अलावा स्विमिंग,टेबल टेनिस , चेस जैसे खेलो को भी शामिल किया जा सकता है । उक्त खेलों का प्रशिक्षण खेल के विशेष प्रशिक्षकों द्वारा दिया जायेगा । समन्वय बैठक में कलेक्टर रोहित व्यास,खेल अधिकारी श्रीमती आरती पाण्डेय , सहा , जिला क्रीडा अधिकारी शरदेन्दु शुक्ला,वॉलीबाल संघ से रामश्रृंगार यादव वं राजनाथ गुप्ता,फुटबॉल संघ से रामबहादुर लाम,कबड्डी संघ से सहदेव राम रवि,बैडमिंटन संघ से यश अग्रवाल,एथलेटिक्स से महेन्द्र सिंह,ताईक्वांडो संघ से आकाश सोनवानी,दीपक कुमार,कुमारी दया बखला , वुशू संघ से विष्णुदेव खो – खो व शतरंज संघ से बालेन्द्र साहू सहित जिले के खिलाड़ी उपस्थित रहे।
ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने संबंधित अधिक जानकारी हेतु जिले के खिलाड़ी अपने संबंधित खेल संघ अथवा कार्यालय खेल वं युवा कल्याण विभाग में कार्यालयीन दिवस में समय प्रातः 10 से सायं 05 बजे तक पंकज डोंगरे के मो . नंबर -6260027676 पर संपर्क कर सकते है ।