गर्भवती युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली,आरोपी बॉयफ्रेंड गिरफ्तार

सरगुजा – अंबिकापुर में २ साल पहले गर्भवती युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले में गांधीनगर पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। युवती से उसके प्रेमी का ५ साल से प्रेम संबंध था। प्रेमिका ने गर्भवती होने पर शादी के लिए दबाव डाला तो युवक ने इनकार कर दिया था। जानकारी के मुताबिक, धरमजयगढ़ निवासी छात्रा अंबिकापुर में दादा-दादी के पास रहकर पढ़ाई कर रही थी। उसका सरगवां निवासी रोहित गाईन से प्रेम संबंध बन गया था। करीब ५ साल तक दोनों के बीच प्रेम संबंध बना रहा। दोनों के घरवाले शादी के लिए राजी भी हो गए थे। २८ अक्टूबर २०२१ को छात्रा ने घर में फांसी लगा आत्महत्या कर ली थी।पुलिस ने मामले में छात्रा का मोबाइल, प्रेगा टेस्ट किट जब्त किया था। मामले में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, मोबाइल परीक्षण रिपोर्ट और गवाहों के बयान के आधार पर जांच की गई। बयान में मृतक छात्रा की बहन ने बताया कि ११ अक्टूबर २०२० को मृतिका ने अपनी बहन से रोहित के साथ गोपनीय ढंग से शादी करने की जानकारी दी थी। रोहित गाईन का मृतिका के घर आना-जाना होता था। दोनों के परिजन भी दोनों की शादी से सहमत थे। २७ अक्टूबर २०२१ को मृतिका छात्रा ने प्रेगा टेस्ट किट से परीक्षण किया, जिसमें वह गर्भवती पाई गई। छात्रा ने रोहित गाईन को लगातार संपर्क कर प्रेग्नेंसी के बारे में जानकारी दी तो उसने शादी से इनकार कर दिया। छात्रा द्वारा फांसी लगा लिए जाने के मामले की जांच के बाद पुलिस ने प्रेमी रोहित गाईन (२२) के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की धारा ३०६ के तहत अपराध दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी रोहित गाईन को निवास ग्राम सरगवां से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
