प्री.बी.एड व प्री.डी.एल.एड. प्रवेश परीक्षा का सफलतापूर्वक किया गया आयोजन

सूरजपुर – सूरजपुर  छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा आज दो पालियों में प्री.बी.एड व प्री.डी.एल.एड. प्रवेश परीक्षा का आयोजन जिले में किया गया। जहां कलेक्टर रोहित व्यास द्वारा परीक्षा केंद्रो का निरीक्षण किया गया, परीक्षा सफलतापूवर्क संपादित हो इसके के लिए उनके द्वारा व्यवस्थाओं का लिया गया जायजा। प्रवेश परीक्षा सकुशल संपन्न कराने के लिए जिले में 14 नोडल आब्जर्वर,14 समन्वयक आब्जर्वर वं 03 उड़नदस्ता दल का गठन किया गया था।  प्रथम पाली की परीक्षा 10ः00 बजे से 12 : 15 तक कुल 11 परीक्षा केंद्रों तथा द्वितीय पाली परीक्षा 02 : 00 बजे से 4 : 15 तक कुल 14 परीक्षा केंद्रों में आयोजित किया गया था।

Back to top button
error: Content is protected !!