स्कूली बालक रिशु कश्यप की नृशंस हत्या के विरोध में आज प्रतापपुर बंद

सूरजपुर – प्रतापपुर। स्कूली बालक रिशु कश्यप की नृशंस हत्या के विरोध में आज प्रतापपुर बंद है। लोगों में इस घटना को लेकर भारी नाराजगी है। हत्या में शामिल दोनों आरोपितों को फांसी की सजा देने के साथ उनके घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग नागरिकों ने की है। लोगों के विरोध को देखते हुए नगर और आरोपितों के घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। नगर के सभी स्कूल भी घटना के विरोध में बंद हैं। बता दें कि 29 जनवरी से लापता छात्र रिशु कश्यप की तलाश में जुटी पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता मिली जब पड़ोस के दो संदिग्ध युवकों ने पूछताछ में बालक का फिरौती के लालच में अपहरण कर हत्या करने की बात स्वीकार की। दोनों आरोपितों ने बताया कि हत्या के बाद शव को नगर से लगे करसी के जंगल में जला दिया और उसके अवशेष को इधर उधर फेंक दिया। इधर सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोग बालक की नृशंस हत्या से उपजे दर्द को बयान करते हुए हत्यारों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं और उनके परिवार वालों को भी प्रतापपुर से बाहर करने की मांग कर रहे हैं। दोनों हत्यारों के स्वजन लोगों के आक्रोश को देखते हुए डरी सहमी हालत में अपने-अपने घरों के अंदर दुबके हुए हैं। आरोपियों के घर के बाहर पुलिस बल तैनात है। दोनों ही आरोपित अपने घर से लगी दुकानों में अलग अलग रूप से बिरयानी की दुकान भी चलाते थे।
आरोपितों के घर तोड़ने की मांग नगरवासियों ने एक प्रस्ताव बनाकर नगर पंचायत सीएमओ यूफ्रिसिया एक्का को सौंपा है जिसमें आरोपितों द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर बनाए गए उनके घरों को तोड़ने के लिए सभी नगरवासियों ने अपनी सहमति प्रदान की है।