पुलिस ने 14 संदिग्ध व्यक्तियों पर की के प्रतिबंधात्मक कार्यवाही

सूरजपुर। बीते दिन थाना झिलमिली पुलिस ने 14 व्यक्ति जिनके विरूद्ध लगातार शिकायते मिल रही थी उनके विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धारा 170/126, 135(3) बीएनएसएस के तहत कार्यवाही किया है। इस अभियान के दौरान 2 गिरफ्तारी वारंटी को भी पकड़ा गया है। कार्यवाही का उद्धेश्य अपराध होने से पहले ही उसे रोकना और क्षेत्र में शांती व्यवस्था बनाए रखना था। कार्यवाही में थाना झिलमिली पुलिस टीम सक्रिय रही।
