पुलिस को नशे के खिलाफ एक बड़ी सफलता मिली 80 किलो गांजा जप्त

80 किलो गांजा जप्त

सूरजपुर पुलिस को नशे के खिलाफ एक बड़ी सफलता मिली है,पुलिस ने अलग-अलग दो जगह पर छापेमारी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से लगभग 90 किलो गांजा जप्त किया है,जप्त किए गए गांजे की कीमत लगभग 25 लाख रुपए बताई जा रही है,आरोपियों के पास से एक बोलेरो वाहन भी जप्त किया गया है, दरअसल पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि सरगुजा जिले के लखनपुर इलाके से कुछ लोग गांजे की तस्करी कर सूरजपुर में लाकर बेच रहे हैं,इसके बाद पुलिस ने प्रेमनगर और जयनगर थाना क्षेत्र में संदिग्धों पर नजर बनाए हुए थे, इसी दौरान प्रेम नगर पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति सत्यदेव दुबे जंगल के रास्ते गांजा लेकर प्रेम नगर आ रहा है,जिसके बाद पुलिस ने जंगल में ही धावा बोलकर आरोपी सत्यदेव दुबे को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से एक लाख से ज्यादा कीमत का लगभग 5 किलो गांजा जप्त किया,वही जयनगर पुलिस को भी सूचना मिली थी कि कुछ लोग बोलेरो वाहन से गांजे की तस्करी कर रहे हैं, जिसको लेकर पुलिस ने जयनगर थाना इलाके के जमदेई में चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की चेकिंग कर रही थी तभी उन्हें एक बोलेरो वाहन उदयपुर की ओर से आता हुआ दिखा,जब पुलिस ने बोलेरो वाहन को रुकवाने की कोशिश की तो वह चेक पोस्ट तोड़कर भागने लगा,जिसके बाद पुलिस ने पीछा कर बोलेरो वाहन को पकड़ा, जिसमें तीन लोग सवार थे,इस दौरान एक आरोपी भागने में सफल रहा,जबकि दो आरोपी ओमप्रकाश और मोतीलाल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया,बोलेरो में लगभग 80 किलो गांजा जप्त किया गया,जिसकी कीमत 24 लाख रुपए बताई जा रही है,साथ ही बोलोरो और वाहन को ही जप्त कर लिया गया है,वही सभी आरोपियों पर नारकोटिक्स का मामला दर्ज कर न्याय हिरासत में भेज दिया गया है,

Back to top button
error: Content is protected !!