नाबालिक के माँ बनने की जानकारी पर नवजात का शव पुलिस ने किया बरामद, पुलिस कर रही है तफ्तीश

कोरिया – बैकुण्ठपुर { कोरिया} नाबालिक बालिका के माँ बनने और उसके शव को दफन करने की सूचना पर कोरिया के सोनहत थाने की पुलिस जांच में जुट गई, आज सुबह 8 बजे नाबालिक माँ के घर के पीछे खोद कर शव को बरामद किया गया। मामले में फोरेंसिक टीम की मौजूदगी में अम्बिकापुर में शव का पोस्टमार्टम होगा। इस संबंध में जिला अस्पताल बैकुंठपुर की शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ पल्लवी पैकरा ने बताया कि आज कासुअल्टी में मौजूद डॉ श्रीनाथ ने मुझे बताया कि एक अज्ञात कन्या शिशु के पोस्टमार्टम के मामला आया है चूंकि ऐसे मामले में उम्र और डीएनए जांच की व्यवस्था जिला अस्पताल बैकुंठपुर में नही होने के कारण हमने मामले को अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इस मामले में रेडियोलॉजिस्ट की भी जरूरत होगी। जानकारी के अनुसार कोरिया जिले के सोनहत थाना अंतर्गत नाबालिक के गर्भवती और फिर एक बच्ची को जन्म देने की सूचना पुलिस को मिली, जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए नाबालिक माँ के घर पहुंची और शव को खोदकर बरामद किया, जिसके बाद शव के पोस्टमार्टम के लिए बैकुण्ठपुर पहुंचे, वही पुलिस मामले में अभी कुछ भी कहने को तैयार नही है, वही जिला अस्पताल बैकुंठपुर से शव को अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है, जहां फोरेंसिक एक्सपर्ट और रेडियोलॉजिस्ट की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम होगा। वही मामले में पुलिस गहन जांच के जुटी हुई है।

Back to top button
error: Content is protected !!