पुलिस जवानों को जन्मदिन पर मिलेगी छुट्टी, सेलिब्रेशन भी होगा

सूरजपुर | छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में पुलिसकर्मियों के लिए सराहनीय और मानवीय पहल की गई है। एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने पुलिस विभाग में जन्मदिन पर अवकाश देने की योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत अब पुलिस अधिकारी और जवान अपने जन्मदिन के दिन ड्यूटी से राहत पाकर परिवार के साथ यह खास दिन मना सकेंगे। 1 जुलाई को थाना सूरजपुर में पदस्थ एएसआई नंदलाल सिंह और विवेकानंद सिंह के जन्मदिन पर केक काटकर इस योजना की औपचारिक शुरुआत की गई। एसएसपी ठाकुर ने दोनों जवानों को दीर्घायु और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पहल पुलिस कर्मियों को उनके महत्वपूर्ण दिन पर सम्मान और राहत देने का प्रयास है।

 

Back to top button
error: Content is protected !!