पुलिस का ऑपरेशन मुस्कान,1 बालक किया गया दस्तयाब

सूरजपुर। विश्रामपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक व्यक्ति ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका 13 वर्षीय पुत्र दिनांक 24.07.2024 के दोपहर में बिना बताये घर से कही चला गया जिसकी काफी खोजबीन करने पर भी वह नहीं मिला। सूचना पर थाना विश्रामपुर में गुम इंसान कायमी उपरान्त अपहरण की धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुमशुदगी के मामले को गंभीरता से लेते हुए डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को हर संभव प्रयास कर नई तकनीक की मदद एवं छोटी-बड़ी जानकारी हासिल कर अपहृत को दस्तयाब करने के निर्देश दिए है।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैंकरा के मार्गदर्शन में थाना विश्रामपुर पुलिस के द्वारा अपहृत बालक लगातार गंभीरतापूर्वक पतासाजी करने के क्रम में जबलपुर, रायपुर रेलवे कंट्रोल रूम एवं इन्क्वायरी नंबर 193 पर फोन एवं वाटसएप पर बच्चे की जानकारी साझा करने पर जानकारी मिली कि अपहृत बालक ट्रेन में सफर कर भिलाई रेलवे स्टेशन में उतरा है। परिजनों से पूछताछ पर जानकारी मिली कि उसके दूर के रिश्तेदार रायपुर में रहते है जिनसे मोबाईल के माध्यम से सम्पर्क कर बालक को लेने के लिए भिलाई भेजा गया जहां बालक सकुशल गया जिसे वापस विश्रामपुर लाया गया। पूछताछ पर बालक ने बताया कि उसे ट्रेन में बैठकर घुमने का मन किया तो ट्रेन और बस में सफर करते हुए भिलाई रेलवे स्टेशन पहुंच गया था। दस्तयाब किए गए गुम बालक को विधिवत उसके परिजनों को दिनांक 31.07.2025 को सुपुर्द किया गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी विश्रामपुर प्रकाश राठौर, प्रधान आरक्षक जयप्रकाश तिवारी सक्रिय रही।