महिला वनकर्मी का मिला शव..पुलिस जांच कर रही है।

सूरजपुर यहां एक महिला बनकर्मी का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। बताया गया है शिवपार्क में पदस्थ महिला वनपाल का शव मंगलवार को उनके सरकारी निवास में मिला है। बंजारों बाई नाम की महिला वन पाल के सम्बंध में बताया जाता है कि वे शनिवार को इलाज के लिए अंबिकापुर गई थीं वहां से वापस आने के बाद कार्यालय नहीं जाने पर सहकर्मियों को संदेह हुआ जिस पर उनके निवास में देखा गया तो पता चला कि उनकी मौत हो गई है। बताया जा रहा है बाथरूम में फिसल कर गिरने से सिर में चोट लगने के कारण मौत हुई है। सूचना पर पुलिस जांच कर रही है।