मवेशियों को भरकर भाग रहे पिकअप वाहन को पुलिस ने पकड़ा एक आरोपी गिरफ्तार ड्राइवर फरार

सूरजपुर – रामानुजनगर मवेशियों को भरकर भाग रहे एक पिकअप वाहन को पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस की घेराबंदी देखकर पिकअप चालक फरार हो गया,वहीं एकआरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। ग्राम सूरता से मवेशियों को वाहन में लोडकर तस्करी की सूचना मिलने पर रात्रि गस्ती दल को रवाना किया गया। पुलिस टीम ने ग्राम मोहनपुर में घेराबंदी कर पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 15 डीबी 1709 को रोका और तलाशी लेने पर वाहन में तीन बैल, दो गाय तथा दो बछिया कुल (7 ) मवेशी बरामद किए गए। उक्त मवेशियों को ग्राम पस्ता के गोठान में रखा गया है। वाहन चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया जबकि एक अन्य आरोपित ग्राम सूरता निवासी वाहिद अली को गिरफ्तार किया गया है।बता दें,पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद भी मवेशी तस्करी का धंधा यहां रूकने का नाम नहीं ले रहा है।

Back to top button
error: Content is protected !!