आपसी विवाद में गई जान पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

छत्तीसगढ़

सूरजपुर. प्रतापपुर पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया है| प्रतापपुर के होटल में काम करने वाले बजरंगी कुशवाहा ने आपसी विवाद पर साथ में काम करने वाले रामदास पिता स्व. पांडे 60 वर्ष ग्राम टुकुडांड को डण्डा से प्राणघातक हमला कर दिया जिसका उपचार के दौरान मौत हो गई । पुलिस ने धारा 302 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। प्रतापपुर पुलिस मामले की विवेचना करते हुए आरोपी बजरंगी कुशवाहा पिता स्व. रामाशंकर कुशवाहा 40 वर्ष ग्राम महरादेउर, थाना-भोरेन जिला गोपालगंज बिहार, वर्तमान निवासी न्यू बस स्टैण्ड प्रतापपुर को पकड़ा गया।

Back to top button
error: Content is protected !!