पेट्रोल पंप से तेल लेकर फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

सूरजपुर – 20 लीटर पेट्रोल वं 40 लीटर डीजल का लगया था चूना राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर मदनपुर के समीप स्थित चौदहा पेट्रोल पंप में एक युवक ने चारपहिया वाहन में 20 लीटर पेट्रोल डलवाने व जरकीन में 50 लीटर डीजल भरवाकर भागने के मामले में जयनगर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार करने सफलता प्राप्त किया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पण्डोनगर निवासी शुभम प्रजापति ने थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि बीते दिवस रात में उनके पेट्रोल पंप् में एक युवक होण्डा अमेज सीजी 15 डीयू 8105 से पहुंचा और वाहन में पेट्रोल डलवा जरकीन में भी डीजल लेकर बगैर पैसा दिए भाग खड़ा हुआ। मामले में पुलिस ने धारा 318 (4) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की। विवेचना के दौरान पुलिस ने संदेह के आधार पर अभिषेक मण्डल को हिरासत में ले जब पूछताछ शुरू की तो उसने बताया कि वह गाड़ी लेकर विश्रामपुर तरफ से सुभाषनगर जाते समय रास्ते में डिक्की में जेरीकेन में रखा हुआ रखा हुआ डीजल गिर गया। मामले में सदेही ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। जिस पर पुलिस ने आरोपी अभिषेक मण्डल पिता स्व. प्रदीप मण्डल 23 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी नरेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक राजेन्दर एक्का, आरक्षक नीरज झा, रवि राजवाड़े, सुरेश तिवारी व सैनिक दीपक मूर्ति सक्रिय रहे।