बीते दिनों एसईसीएल से हुई डकैती मामले में पुलिस ने आरोपीयो को किया गिरफ्तार

सूरजपुर के विश्रामपुर इलाके में एसईसीएल के गोदाम में हुई सुरक्षा गार्ड को बंधक बनाकर डकैती के मामले में पुलिस ने तीन नाबालिक सहित ९ आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि एक आरोपी अभी भी फरार बताया जा रहा है,आरोपियों के पास से घटना में उपयोग किया गया पिकअप वाहन और हथियार भी जप्त किया गया है,जप्त किए गए सामान की कीमत लगभग दो लाख रुपए बताई जा रही है,दरअसल १६ दिसंबर को एसईसीएल के गोदाम मैं लगभग १० लोग हथियार से लैस होकर पहुंचे और वहां के गार्ड को बंधक बनाकर गोदाम में रखें २० किलो के बाट चुरा कर ले गए थे, इसके बाद एसईसीएल प्रबंधन के द्वारा विश्रामपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी,जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की,जांच के दौरान पुलिस मैं सीसीटीवी कैमरे को खंगाला, जिसमें कुछ आरोपियों की पहचान हुई, पुलिस ने उन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया और उनके निशानदेही पर अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया, साथ उनके पास से घटना में उपयोग किए गए पिकअप वाहन और हथियार को भी जप्त कर लिया गया है,, गिरफ्तार आरोपियों में तीन नाबालिक बताई जा रहे हैं।

जबकि अभी भी एक आरोपी फरार है, उसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है,फिलहाल सभी आरोपियों पर डकैती का मामला दर्ज कर न्यायिक रियासत में भेज दिया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!