खुलेआम गड़ासा लहराकर लोगों को भयभीत करने,आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आर्म्स एक्ट

सूरजपुर – प्रेमनगर ग्राम घुमाडांड में सुरेश राम चौधरी लोहे का गड़ासा धारदार हथियार लेकर लहराते हुए आम जनता को धमकी देकर भयभीत कर रहा है। पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और सुरेश राम चौधरी पिता जगत राम उम्र ३६ वर्ष निवासी ग्राम घुमाडांड वार्ड क्रमांक ०३ प्रेमनगर को घेराबंदी कर पकड़ा और गड़ासा जप्त कर धारा २५, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया है।

इस कार्यवाही में, थाना प्रभारी, निलिमा तिर्की,एसआई कोमल तिग्गा,बिसुनदेव पैंकरा,प्रधान आरक्षक अनिल भगत,खेलन सिंह,धनंजय साहू सत्य नारायण तिवारी,बेचूराम सोलंकी,बृजेश काशी,विजय चौबे,सोहन नेताम,डुलेश्वर राजवाड़े व रविचंद राजवाड़े सक्रिय रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!