पुलिस ने 706 लीटर अंग्रेजी शराब व 3100 नग नशीली टेबलेट सहित 3 गिरफ्तार।

 

⭕ द फाँलो न्यूज

सूरजपुर – अंतरराज्जीय सीमा सहित जिले के सभी बार्डर में 24 घंटे लगातार चेकिंग की कार्यवाही की जा रही है तथा सजग सूरजपुर अभियान भी चलाया जा रहा है।इसी क्रम में दिनांक 07.09.23 के रात्रि में पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम मंहगई में 1 पिकअप वाहन में अवैध शराब होने की जानकारी मिली थी। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जहां पिकअप वाहन में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जप्त कर अपराध क्रमांक 159/23 धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई कुल कीमत 428980 रूपये तथा 1 नग पिकअप वाहन जप्त किया गया-गिरफ्तार वहीं दूसरे मामले में दिनांक 07.09.23 को मुखबीर से सूचना मिला कि 2 व्यक्ति मोटर सायकल में नशीली दवाई लेकर रामानुजनगर की ओर जा रहे है। जिन्हें ग्राम पस्ता में घेराबंदी कर पकड़ा गया,मामले में आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 168/23 धारा 21सी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। जप्ती 1 स्पास्मो टेबलेट – 3040 नग 2अल्प्राजोलम टेबलेट – 60 नग जिसकी बाजारू कीमत 40300 रूपये है तथा 1 मोटर सायकल भी जप्त किया गया है।आरोपी-1जागेष्वर साहू उर्फ पप्पू पिता फुलचंद साहू उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम भुवनेश्वरपुर एक विधि विरूद्ध संघर्षरत् बालक ❗

थाना प्रभारी प्रकाश राठौर,एसआई मनी प्रसाद राजवाड़े, एएसआई मनोज सिंह,आरक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह, गणेष सिंह, अमलेश्वर सिंह, रूपदेव,धनंजय सिंह,कौशलेन्द्र सिंह, दीपक यादव, रामधारी सिंह सक्रिय रहे❗

Back to top button
error: Content is protected !!