मोटरसाइकिल चोर गिरोह का खुलासा २२ मोटरसाइकिल बरामद ४ आरोपी गिरफ्तार

सूरजपुर
अंतरजिला खूंखार चोर गिरोह सूरजपुर पुलिस के हत्थे चढ़े,१२ लाख ३५ हजार रूपये कीमत के २२ नग मोटर सायकल बरामद करते हुए ४ आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।
प्रतापपुर, अम्बिकापुर, शंकरगढ़, राजपुर,बलरामपुर व वाड्रफनगर से मोटर सायकल की गई थी चोरी।
उप पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एम.आर.आहिरे (भा.पु.से.) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो के मार्गदर्शन में जिले की पुलिस मोटर सायकल चोरों को पकड़ने की दिशा में लगातार लगी हुई थी और क्षेत्र में सूचना तंत्र का जाल बिछाया गया था। इस अभियान में पुलिस के हाथ
अंतरजिला खूंखार चोर गिरोह हत्थे चढ़ा है जिनसे चोरी के २२ लाख २५ हजार रूपये कीमत के २२ नग मोटर सायकल को बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली है। जप्त किए गए मोटर सायकलों के बारे में संबंधित थानों को सूचना दे दी गई है। प्रतापपुर के एक मोटर सायकल चोरी के मामले में अज्ञात चोर की पतासा जी के दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम मुरका निवासी दिल मोहम्मद ग्राम पडिपा में एक मोटर सायकल लेकर बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना मिलने के फौरन बाद थाना प्रतापपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर दिल मोहम्मद को एक हीरो एचएफ डिलक्स मोटर सायकल सहित पकड़ा। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि दिनांक २२.०३.२०२४ को प्रतापपुर किराना दुकान के सामने बिना लॉक किए खड़े एक हीरो एचएफ डिलक्स मोटर सायकल क्रमांक सीजी १५ सीएक्स ४९२२ को अपने साथ लाए चाभी से चालक कर चोरी कर ले गया था जिसे बेचने के लिए पडिपा में ग्राहक खोज रहा था। कड़ी पूछताछ में आरोपी ने यह भी बताया कि करीब एक डेढ वर्ष से अभी तक प्रतापपुर क्षेत्र से १४ नग मोटर सायकल सायकल, अम्बिकापुर से ६ नग मोटर सायकल, शंकरगढ़ से १ नग, राजपुर से 3 नग, बलरामपुर से १ नग तथा वाड्रफनगर से १ नग कुल २६ नग मोटर सायकल चोरी किया है। चोरी किए गए मोटर सायकलों में से ८ मोटर सायकल को अपने साथी ग्राम लालमाटी डवरा-कोचली निवासी संजय देवागंन को, ४ नग मोटर सायकल को घोरघड़ी राजपुर निवासी अरबाज खान को, १ नग मोटर सायकल को बभनी निवासी तसरीफ को, २ मोटर सायकल वाड्रफनगर निवासी एक व्यक्ति तथा २नग मोटर सायकल रामनगर निवासी एक व्यक्ति के पास ४-४, ५-५ हजार रूपये में बेच दिया है। शेष 8 नग मोटर सायकल को बेचने के लिए अपने घर में छुपाकर रखा है। बुलेट मोटर सायकल को करीब 8-9 महिने पहले रात में अपने साथी संजय देवांगन और अरबाज खान के साथ प्रतापपुर आकर बस स्टैण्ड के पास से चोरी कर ले गए थे।
आरोपी दिल मोहम्मद के मेमोरण्डम के आधार पर अपराध क्रमांक ९६/२४ के प्रकरण में चोरी हुए हीरो एफएफ डिलक्स मोटर सायकल को मौके से तथा ८ नग मोटर सायकल को उसके घर से बरामद किया गया। आरोपी से इन मोटर सायकल को दस्तावेज की मांग किए जाने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जो चोरी की मोटर सायकल होने की पूर्ण अंदेशा पर धारा ४१(१-४)/३७९ भादसं. के तहत कार्यवाही कर मोटर सायकलों को जप्त किया गया।
पकड़े गए आरोपी दिल मोहम्मद के मेमोरण्डम के आधार पर ग्राम राजपुर घोरघड़ी जाकर खरीददार अरबाज पिता रजबअली उम्र २३ वर्ष को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ पर अधिम दाम पर बेचने के लिए खरीदे गए चोरी के ४ नग मोटर सायकल को जप्त किया गया प्रकरण में धारा ४११ भादसं जोड़ी गई। मामले में आगे कार्यवाही करते हुए ग्राम लालमाटी कोचली चौकी डवरा, थाना पस्ता जाकर खरीददार संजय कुमार देवांगन पिता रामकिशुन उम्र २७ वर्ष को दबिश देकर पकड़ा गया जिसके कब्जे से ८ नग मोटर सायकल बरामद किया गया। ग्राम बरहोर बभनी उत्तरप्रदेश के खरीददार मोहम्मद तसरीफ शाह पिता रज्जाक शाह उम्र ३५ वर्ष को पकड़ा गया जिसके कब्जे से १ हीरो एचएफ डिलक्स मोटर सायकल जप्त किया गया। इन आरोपियों से मोटर सायकल की दस्तावेज मांगे जाने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। मामले में फरार अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।
जप्ती।
मामले में विभिन्न कंपनियों के कुल २२ नग मोटर सायकल जप्त की गई जिसकी कीमत करीब १२ लाख २५ हजार रूपये है।
ये आरोपी किए गए गिरफ्तार।
मामले में थाना प्रतापपुर पुलिस ने आरोपी दिल मोहम्मद पिता अली मोहम्मद उम्र २७ वर्ष निवासी ग्राम मुरका,थाना राजपुर, जिला बलरामपुर अरबाज पिता रजबअली उम्र २३ वर्ष ग्राम राजपुर घोरघड़ी, जिला बलरामपुर संजय कुमार देवांगन पिता रामकिशुन उम्र २७ वर्ष ग्राम लालमाटी कोचली चौकी डवरा, थाना पस्ता मोहम्मद तसरीफ शाह पिता रज्जाक शाह उम्र ३५ वर्ष ग्राम बरहोर बभनी उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार किया गया।
कार्यवाही में शामील पुलिस टीम।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व एसडीओपी प्रतापपुर अरूण नेताम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रतापपुर लक्ष्मण सिंह धुर्वे,प्रधान आरक्षक रजनीश त्रिपाठी,रविशंकर चौबे,रामाधीन श्यामले,मनोज केरकेट्टा,आनंद प्रकाश एक्का, आरक्षक इन्द्रजीत सिंह, राजेश तिवारी,भमेश सिंह आर्मो, महेश्वर सिंह,विरेन्द्र कुजूर,शशिकांत मिश्रा,निशांत टोप्पो, अवधेश कुशवाहा,राकेश यादव व मंगलेश्वर राजू एक्का सक्रिय रहे।